कांग्रेस के घोषणापत्र में राष्ट्रद्रोह कानून को हटाने का वादा करने पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है. स्थानीय अधिवक्ता नरेंद्र शर्मा ने मुख्य न्यायिक अधिकारी के समक्ष शिकायत दर्ज कराई है. इस पर सुनवाई 16 अप्रैल को होगी.
शिकायतकर्ता ने अदालत के समक्ष कहा है, 'घोषणापत्र में इस तरह का वादा कर कांग्रेस अध्यक्ष सिद्ध क्या करना चाहते हैं. क्या वह देश में आतंकियों को बसाना चाहते हैं? अगर राष्ट्रद्रोह कानून खत्म किया जाता है, तो देश की स्थिति बद् से बद्तर हो जाएगी.'
अदालत में शिकायत दर्ज कराने के बाद उन्होंने बताया कि इस पर सुनवाई के लिए 16 अप्रैल का दिन तय किया गया है. गौरतलब है कि अभिव्यक्ति की आजादी की पक्षधरता करते हुए कांग्रेस पार्टी ने अपने घोषणापत्र में राष्ट्रद्रोह कानून खत्म करने का वादा किया है.
Source : News Nation Bureau