Lok sabha Election 2019: कांग्रेस ने तमिलनाडु से 8 लोकसभा उम्मीदवारों की घोषणा की

कांग्रेस ने शनिवार को यहां 18 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए आठ उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
Lok sabha Election 2019: कांग्रेस ने तमिलनाडु से 8 लोकसभा उम्मीदवारों की घोषणा की

कांग्रेस का झंडा

Advertisment

कांग्रेस ने शनिवार को यहां 18 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए आठ उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की. पार्टी ने हालांकि शिवगंगा से अपने उम्मीवार की घोषणा नहीं की. 34 लोकसभा सीटों के लिए पार्टी की घोषित सीटों में पार्टी के दो पूर्व प्रदेश अध्यक्षों सु थिरुनावुक्कारासर और इवीकेएस इलनगोवन के नाम शामिल हैं. 2014 में, पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम ने यहां से चुनाव लड़ा था और हार गए थे. 2004 और 2009 के चुनावों में, पी. चिदंबरम ने इस सीट का प्रतिनिधित्व किया था.

इस बीच, बीजेपी ने अपने राष्ट्रीय सचिव एच राजा को शिवगंगा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है. कांग्रेस ने अपनी सूची में करूर संसदीय क्षेत्र से महिला उम्मीदवार ज्योतिमनी को उतारा है.

इसे भी पढ़ें:सैम पित्रोदा का बयान डरावना और शर्मनाक, कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी माफी मांगें : अमित शाह

सूची में घोषित अन्य उम्मीदवार के जयकुमार (तिरुवल्लुवर), ए चेल्लाकुमार (कृष्णागिरी), माणिकम टैगोर (विरुद्धनगर), एच वसंतकुमार(कन्याकुमारी) हैं. वी वातिलिंगम पुड्डुचेरी से चुनाव लड़ेंगे.

द्रमुक-नीत गठबंधन का भाग होने की वजह से, कांग्रेस को यहां से लोकसभा की 10 सीटें मिली हैं, जिसमें 9 तमिलनाडु और एक पड्डुचेरी की सीट शामिल है.

Source : IANS

congress rahul gandhi tamil-nadu candidates Congress candidate List loksabha election 2019
Advertisment
Advertisment
Advertisment