रूपहले पर्दे पर एक दशक तक राज करने के बाद हिमाचल प्रदेश के मंडी से सियासी मैदान में उतरी बॉलीवुड की कॉन्ट्रोवर्शियल 'क्वीन का जलवा देखकर कांग्रेस पार्टी के मिर्ची लग रही है. मंडी सीट से नॉमिनेशन दाखिल करने के दिन कंगना रनौत ने रोड शो के जरिए जबरदस्त भीड़ जमा करके कांग्रेस को अपनी राजनीतिक ताकत दिखाई थी. उससे मंडी सीट से कांग्रेस उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह बौखला गए हैं. कंगना के चरित्र पर उंगली उठाने वाले विक्रमादित्य सिंह ने अब कंगना रौनत के मंदिर जाने को लेकर निशाना साधते हुए विवादित बयान दे दिया है. विक्रमादित्य ने कहा है कि हिमाचल प्रदेश के जिन-जिन मंदिरों में कंगना पूजा-पाठ करने जा रही हैं. उनकी सफाई करवाना जरूरी हो गया है
हिमाचल के द्रंग के टकोली में जनसभा को संबोधित करते हुए विक्रमादित्य सिंह ने बयान दिया कि कंगना रनौत दो नावों पर सवार हैं. जिनका एक पैर मुंबई तो दूसरा हिमाचल प्रदेश में फंसा रखा है. हिमाचल में दो नावों में पैर रखने वाले कभी पार नहीं होते है. विक्रमादित्य सिंह के बयान पर मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार कंगना रनौत ने जबरदस्त पलटवार किया है. विक्रमादित्य सिंह के मंदिर की सफाई करवाने वाले बयान पर बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत ने कहा कि चार जून को सब साफ हो जाएगा कि किसे भगवान का आशीर्वाद मिला है और किसे भगवान से फटकार लगी है.
मंडी सीट कांग्रेस का गढ़
हिमाचल की चार संसदीय सीटों में से एक मंडी लोकसभा सीट छोटी काशी के नाम से मशहूर है. करीब 12 लाख आबादी वाली मंडी लोकसभा सीट कांग्रेस का गढ़ रही है. मंडी लोकसभा क्षेत्र में 11.50 लाख वोटर हैं, जिनमें 5.87 लाख पुरुष और 5.62 लाख महिला वोटर हैं. मंडी सीट पर साल 2014 तक हुए 15 चुनावों में से 10 बार कांग्रेस प्रत्याशी को जीत मिली है. 2019 लोकसभा चुनाव में बीजेपी के रामस्वरूप शर्मा ने कांग्रेस के आश्रय शर्मा को हराकर जीत हासिल किया था.
1 जून को मंडी में चुनाव
हिमाचल में लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में एक जून को सभी चार सीटों पर मतदान होगा. मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी के कंगना रनौत के सामने कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के बेटे विक्रमादित्य सिंह को सियासी दंगल में उतारा है. विक्रमादित्य सिंह मौजूदा समय में शिमला ग्रामीण सीट से विधायक हैं. जब चार जून को न्यूज नेशन पर सबसे तेज और सटीक नतीजा सामने आएगा. तब साफ हो जाएगा कि मंडी में कंगना रनौत की नाव डूबेगी या फिर राजा विक्रमादित्य सिंह का राज चलेगा
Source : News Nation Bureau