प्रधानमंत्री मोदी के हेलीकॉप्टर से निकला 'रहस्यमयी काला बक्सा', कांग्रेस ने उठाए सवाल

पीएम मोदी के हेलीकॉप्टर से एक काले बक्से को उतारा गया था उसके बाद वैन में रखा गया था

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
प्रधानमंत्री मोदी के हेलीकॉप्टर से निकला 'रहस्यमयी काला बक्सा', कांग्रेस ने उठाए सवाल

वीडियो से ली गई तस्वीर

Advertisment

कांग्रेस ने प्रधानमंत्री मोदी पर जमकर निशाना साधा है. काले बक्से को लेकर पीएम मोदी पर हमला किया है. कांग्रेस ने चुनाव आयोग से शिकायत की है. उन्होंने एक वीडियो भी जारी की है. उन्होंने पूछा है कि पीएम के हेलीकॉप्टर से जो बक्से उतारे गए थे, उसमें क्या था. इस हमले पर पलटवार करते हुए बीजेपी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी बौखलाई हुई है. पहले चरण के मतदान के बाद कांग्रेस पार्टी को अपनी हार साफ दिख रही है. इसी वजह से कांग्रेस तिलमिला गई है. कांग्रेस ने दावा किया है कि पीएम के हेलीकॉप्टर से एक काला बक्सा को उतारा गया और उसके बाद बक्से को वैन में रख दिया गया. वहीं कांग्रेस ने कहा कि 12 अप्रैल को पीएम मोदी कर्नाटक के चित्रदु्र्ग में रैली की थी. मोदी के उतरने के बाद ही बक्से को हेलीकॉप्टर से उतारा गया.

 यह भी पढ़ें - राहुल गांधी के इस दोस्त ने मेला में तला पकौड़ा और बनाई जलेबी, जाने क्यों

इस मामले को लेकर कांग्रेस ने चुनाव आयोग से शिकायत कर जांच की मांग की है. कांग्रेस प्रवक्ता आनंद शर्मा ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि भारतीय राजनीति में यह अनोखा दृश्य है. प्रधानमंत्री हेलीकॉप्टर में थे और बक्सा भी हेलीकॉप्टर में ही रखा था. प्रधानमंत्री मोदी के उतरते हुए बक्से को भी उतार लिया गया और एक वैन में रख दिया गया. उसके बाद वैन अचानक वहां से गायब हो गई. उन्होंने कहा कि हमने इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की है, वहीं चुनाव आयोग ने इसकी जांच करने का आश्वासन दिया है. देश की जनता को यह जानने का अधिकार है कि आखिरकार उस बक्से में क्या था.

Source : News Nation Bureau

PM modi BJP congress lok sabha election 2019 Black Box Anand Sharma General Election 2019
Advertisment
Advertisment
Advertisment