बीजेपी के गढ़ लखनऊ में राजनाथ सिंह को टक्‍कर दे पाएंगे कांग्रेस के आचार्य प्रमोद कृष्‍णम

लोकसभा चुनाव 2019 (lok Sabha Election 2019) के लिए कांग्रेस ने 3 उम्मीदवारों की एक लिस्ट जारी की है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
सलमा अंसारी के बहाने कांग्रेस के आचार्य प्रमोद का बीजेपी पर निशाना, कह डाली यह बात

आचार्य प्रमोद कृष्णम (फाइल फोटो)

Advertisment

लोकसभा चुनाव 2019 (lok Sabha Election 2019) के लिए कांग्रेस ने 3 उम्मीदवारों की एक लिस्ट जारी की है. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने लखनऊ से गृह मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) के खिलाफ आचार्य प्रमोद कृष्णम (Acharya Pramod Krishnam) को टिकट दिया है. साथ ही यूपी की कैसरगंज (Kaiserganj) सीट से विनय कुमार पांडे (Vinay Kumar Pandey) और मध्यप्रदेश की इंदौर सीट से पंकज सांघवी (Pankaj Sanghvi) को टिकट दिया गया है.

यह भी पढ़ें ः उमा भारती ने प्रियंका को लेकर दिया विवादित बयान, कहा- चोर की बीवी को क्या कहेंगे?

बता दें कि सपा-बसपा-आरएलडी (Sp-BSP-RLD) गठबंधन की तरफ से शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी पूनम सिन्हा को राजनाथ सिंह के खिलाफ मैदान में उतारा गया है. पूनम सिन्हा सपा में शामिल हो गई हैं. वहीं, कांग्रेस (Congress) ने उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश की तीन सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए हैं. लखनऊ से राजनाथ को घेरने के लिए विपक्ष साथ नजर नहीं आ रहा है. कांग्रेस और गठबंधन ने राजनाथ सिंह के खिलाफ अलग-अलग उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है.

यह भी पढ़ें ः भुवनेश्वर में गरजे पीएम मोदी, कहा-रिमोट कंट्रोल वाली कांग्रेस सरकार में संस्कृति की बातें करना गुनाह था

बता दें कि गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को लखनऊ से अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. लखनऊ लोकसभा सीट पर 1991 से बीजेपी का कब्जा रहा है. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की कर्मभूमि लखनऊ सीट से 2009 में बीजेपी की ओर से लालजी टंडन चुनाव लड़े थे और जीत हासिल की थी. इस सीट पर 16 बार के लोकसभा चुनाव में 7 बार बीजेपी का कब्जा रहा है.

Source : News Nation Bureau

lok sabha election 2019 congress candidates list home minister rajnath singh General Election 2019 congress leader acharya pramod krishnan lucknow lok sabha seats in up
Advertisment
Advertisment
Advertisment