कांग्रेस नेता हरीश रावत ने सोशल मीडिया पर साध्वी प्रज्ञा को लेकर कसा तंज

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत इन दिनों सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक पर खूब एक्टिव हैं. उन्होंने भोपाल से भारतीय जनता पार्टी की विजेता सांसद साध्वी प्रज्ञा पर जमकर हमला बोला है.

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
कांग्रेस नेता हरीश रावत ने सोशल मीडिया पर साध्वी प्रज्ञा को लेकर कसा तंज

File Pic (हरीश रावत)

Advertisment

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत इन दिनों सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक पर खूब एक्टिव हैं. उन्होंने भोपाल से भारतीय जनता पार्टी की विजेता सांसद साध्वी प्रज्ञा पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को भी आड़े हाथों लिया है. रावत में फेसबुक पर मीडिया की बहुत सारी न्यूज वेबसाइट्स को टैग करते हुए लिखा है कि,

'भाजपा आविष्कारित राष्ट्रवाद जिंदाबाद!! देखिये कितना बड़ा क्रूर सत्य है कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के हत्यारे को राष्ट्रभक्त बताने वाली, कर्मयोगी Digvijaya Singh जी को ढाई लाख से ज्यादा मतों से पराजित कर देती हैं! मुंबई हमले के दौरान निर्दोष लोगों को आतंकवादियों के हाथों से बचाने में प्राण गंवाने वाले हेमंत करकरे जी को श्रापित कर मरने का श्राप देने वाली महिला सबसे बड़ी राष्ट्रभक्त बन जाती है! एक फिल्मी डायलॉग है "जिसके सर पर हाथ फिरा दूं, किस्मत चमके उसकी" तो Bharatiya Janata Party (BJP) जिसके सर पर भी हाथ फिरा दे रही है, उसकी किस्मत चमक जा रही है।'

इसके पहले उन्होंने लोकसभा चुनाव 2019 में कांग्रेस की करारी हार के बाद फेसबुक पर लिखा था. यह समय नेतृत्व के साथ खड़ा होने का है. हम सब उत्तराखंड के कांग्रेसजन प्रीतम सिंह जी के साथ खड़े हैं और मजबूती से खड़े रहेंगे. नैनीताल-उधमसिंह नगर लोकसभा सीट से कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को मैदान में उतारा था. सब मिलकर पार्टी को जनविश्वास हासिल हो, इसके लिये कठिन परिश्रम करेंगे. नैनीताल-उधमसिंह नगर में अजय भट्ट को जीत हासिल हुई थी. उन्हें कुल 444651 वोट मिले थे. दूसरे नंबर पर यहां बसपा के इंजीनियर नवनीत अग्रवाल थे. वहीं तीसरे नंबर पर कांग्रेस के हरीश रावत थे.

HIGHLIGHTS

  • कांग्रेस नेता ने फेसबुक पर निकाली भड़ास
  • भाजपा और साध्वी प्रज्ञा पर कसे तंज
  • इसके पहले भी किया था फेसबुक पर पोस्ट

Source : News Nation Bureau

BJP lok sabha election 2019 Congress Leader Digvijay Singh Harish Rawat Ex CM of UK Uttrakhand Ex CM Harish Rawat Rawat attack on Sadhvi Pragya Martyr Hemant Karkare
Advertisment
Advertisment
Advertisment