कांग्रेस नेता अगर पाकिस्तान से चुनाव लड़ेंगे तो शायद जीत जाएं : राम माधव

माधव ने रविवार को असम के गुवाहाटी में विपक्ष पर यह भी आरोप लगाया कि वे सेना के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हैं.

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
कांग्रेस नेता अगर पाकिस्तान से चुनाव लड़ेंगे तो शायद जीत जाएं : राम माधव

बीजेपी महासचिव राम माधव (फाइल फोटो)

Advertisment

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के महासचिव राम माधव ने रविवार को कहा कि अगर कांग्रेस के नेता अगर पड़ोसी देश पाकिस्तान से चुनाव लड़ते हैं तो वे संभवत: जीत जाएंगे. बीजेपी नेता ने आरोप लगाया कि विपक्षी नेताओं के ट्वीट अपने देश से ज्यादा पाकिस्तान में रिट्वीट किए जा रहे हैं. माधव ने रविवार को असम के गुवाहाटी में विपक्ष पर यह भी आरोप लगाया कि वे सेना के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हैं.

राम माधव ने कहा, 'उनके (कांग्रेस नेताओं) बयान अपने देश के लोगों की तुलना में पड़ोसी देश के लोगों के द्वारा रिट्वीट किए जाते हैं. अगर वे वहां जाते हैं और किसी दिन चुनाव लड़ते हैं, वे शायद जीत जाएं. यह हमारी मुख्य विपक्षी पार्टी की स्थिति है.'

बीजेपी के उत्तर-पूर्व के प्रभारी माधव ने कहा कि विपक्ष 'अनभिज्ञ' लड़ाई लड़ रही है. जो वे समझाना चाहती है, उसे कोई नहीं समझ रहा है. उन्होंने कहा, 'देश के लोग यह समझने में विफल हैं कि वे (कांग्रेस) कौन-सा रास्ता दिखाना चाहते हैं. क्या वे 'पाकिस्तान के हित के लिए लिए लड़ रहे हैं या भारत के लिए', देश समझने में असमर्थ है.'

उन्होंने कहा विपक्षी नेताओं को अपने जवानों पर शक है, वे न सिर्फ अपनी सरकार की उपलब्धि पर सवाल उठा रहे हैं बल्कि भारतीय सेना के लिए अभद्र भाषाओं का इस्तेमाल कर रहे हैं.

और पढ़ें : आम आदमी पार्टी ने बिहार और यूपी में उम्मीदवारों को मैदान में उतारा, इन सीटों पर लड़ेगी चुनाव

माधव ने कहा कि देश में 'मोदी लहर' है और बीजेपी व इसके सहयोगी 2014 लोकसभा चुनाव की तुलना में आगामी चुनाव में ज्यादा सीटें हासिल करेगी. उन्होंने कहा, 'आप विपक्ष की हालत देख सकते हैं, जहां भी राहुल गांधी जाते हैं लोग 'मोदी-मोदी' का नारा लगाते हैं. इन दिनों प्रियंका गांधी मंदिरों का भ्रमण कर रही है और वहां उन्हें भी 'मोदी-मोदी' सुनना पड़ा.'

बीजेपी महासचिव ने यह भी कहा कि पार्टी असम में सभी 10 सीटों पर जीत हासिल करने को लेकर आश्वस्त है और बीजेपी व इसके सहयोग उत्तर-पूर्व में जहां से भी चुनाव लड़ रही है, सभी जगह से चुनाव जीतेगी.

Source : News Nation Bureau

Lok Sabha Election BJP congress लोकसभा चुनाव North East pakistan indian-army पाकिस्तान assam कांग्रेस भाजपा Ram Madhav राम माधव
Advertisment
Advertisment
Advertisment