गठबंधन पर असमंजस के बीच दिल्ली कांग्रेस ने सभी सीटों पर बनाए संभावित उम्मीदवारों के पैनल

दिल्ली कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने ‘पीटीआई’ को बताया, ‘‘दिल्ली की सभी सात सीटों की उम्मीदवारी के लिए करीब 80 संजीदा दावेदारों के आवेदन आए थे.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
गठबंधन पर असमंजस के बीच दिल्ली कांग्रेस ने सभी सीटों पर बनाए संभावित उम्मीदवारों के पैनल

शीला दीक्षित (फाइल फोटो)

Advertisment

आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन को लेकर लगातार बनी हुई ऊहापोह की स्थिति के बीच कांग्रेस की दिल्ली इकाई ने सभी सात सीटों के लिए संभावित उम्मीदवारों के पैनल बनाए हैं, जिन्हें स्क्रीनिंग कमेटी के समक्ष रखा जाएगा. प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने हर सीट पर तीन-चार नामों का पैनल तैयार किया है, जिनमें दिल्ली कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं के नाम भी शामिल हैं.

दिल्ली कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने ‘पीटीआई’ को बताया, ‘‘दिल्ली की सभी सात सीटों की उम्मीदवारी के लिए करीब 80 संजीदा दावेदारों के आवेदन आए थे. प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने इनमें से संभावित उम्मीदवारों के नामों का पैनल बनाया है.’’ उन्होंने इन पैनल में शामिल वरिष्ठ नेताओं के नाम बताने से इनकार किया, हालांकि यह कहा, ‘‘इन पैनल में कई वरिष्ठ नेता हैं जो दिल्ली की राजनीति और कांग्रेस के बड़े नामों में गिने जाते हैं.’’

कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘हर सीट में तीन या चार संभावित उम्मीदवारों के पैनल बनाए गए हैं. आने वाले दिनों में स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक के समक्ष इन नामों को रखा जाएगा.’’

यह पूछे जाने पर कि क्या अब दिल्ली में कांग्रेस और आप के बीच गठबंधन की संभावना खत्म हो गई है तो उन्होंने कहा, ‘‘प्रदेश कांग्रेस कमेटी के स्तर से गठबंधन की संभावना को पहले भी खारिज किया गया था और आज भी हमारा यही रुख है कि अरविंद केजरीवाल के साथ गठबंधन नहीं हो सकता.’’

गौरतलब है कि आप के साथ गठबंधन को लेकर दिल्ली कांग्रेस के नेताओं में दो राय सामने आई है. पिछले दिनों कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ बैठक के दौरान डीपीसीसी अध्यक्ष शीला दीक्षित और तीनों कार्यकारी अध्यक्षों राजेश लिलोठिया, देवेंद्र यादव और हारून यूसुफ तथा पूर्व अध्यक्ष जेपी अग्रवाल ने गठबंधन का विरोध किया तो अजय माकन, सुभाष चोपड़ा, अरविंदर सिंह लवली तथा कुछ अन्य नेताओं ने तालमेल के पक्ष में राय जाहिर की.

दिल्ली में सभी सात सीटों के लिए 12 मई को वोट डाले जाएंगे. 23 मई को मतगणना होगी.

Source : PTI

AAP AAP Congress alliance Delhi Congress loksabha election 2019
Advertisment
Advertisment
Advertisment