प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को एक रैली में कांग्रेस और उसके सहयोगियों पर कश्मीरी पंडितों पर हुए 'अत्याचारों को नजरअंदाज' करने का आरोप लगाया. पीएम मोदी ने कहा, 'कांग्रेस की नीतियों की वजह से कश्मीरी पंडितों को अपना घर छोड़कर जाना पड़ा. कांग्रेस और उसके सहयोगी दल अपने-अपने वोट की चिंता में इस कदर व्यस्त थे कि वे कश्मीरी पंडितों पर हुए अत्याचारों की ही अनदेखी कर गए. आखिर कौन उन्हें न्याय दिलाएगा? क्या कांग्रेस कश्मीरी पंडितों को न्याय दिला सकेगी? क्या वे सन् 84 के दंगों में मारे गए सिखों को न्याय दिला सकेंगे?'
कठुआ में एक बड़ी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'कश्मीरी पंडित अपनी जमीन पर रहे इसके लिए चौकीदार पूरी तरह से वचनबद्ध है. इसके लिए काम शुरू हो चुका है. सरकार ऐसे परिवारों को नागरिकता देने का प्रयास कर रही है, जो पाकिस्तान से यहां आए हैं और 'माँ भारती' पर विश्वास करते हैं.'
कांग्रेस पर जोरदार हमला बोल उसे घेरते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'देश में कुछ लोग ऐसे हैं जो मेरा सिर्फ इसलिए विरोध कर रहे हैं, क्योंकि राष्ट्रवाद उन्हें अपमान सा लगता है. लेकिन क्या उन्हें मालूम है कि सर्वेक्षण बता रहे हैं कि इस लोकसभा चुनाव में बीजेपी को कांग्रेस की तुलना में तीन गुना ज्यादा सीटें मिलेंगी.'
राष्ट्रीय सुरक्षा के मसले पर विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा, 'इन दिनों 'महामिलावट' और 'राग दरबारी' पूछ रहे हैं कि मोदी राष्ट्रीय सुरक्षा की बात क्यों कर रहा है? कांग्रेस तो यह तक कहने में पीछे नहीं रही कि जम्मू-कश्मीर से सेना को हटा लेंगे. यही नहीं, पाकिस्तान से धन लेकर कश्मीर के युवाओं को बरगलाने वाले लोगों से बात करने की बात भी कांग्रेस कर रही है.'
उन्होंने कहा कि बालाकोट स्ट्राइक पर अंगुली उठाकर कांग्रेस और विपक्ष ने भारतीय सेना के सामर्थ्य और क्षमता पर ही प्रश्नचिन्ह लगाया है. उन्होंने हमारी सेना का मनोबल गिराने का काम किया है. और तो और, देश की सबसे पुरानी पार्टी सशस्त्र सेना को धन कमाने का जरिया भर समझती है. सैन्य समझौतों पर नजर रखने की उनकी प्रवृत्ति रही है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि न्याय दिलाने के नाम पर कांग्रेस ने लोगों को धोखा ही दिया है. उन्होंने तीखे बयान में कहा, 'वंशवाद की राजनीति में यकीन करने वाली कांग्रेस और उसके सहयोगियों की राजनीति ही पीढ़ी दर पीढ़ी धोखा देने की रही है.'
अलग प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति की मांग पर नेशनल कांफ्रेंस को आड़े हाथों लेते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, 'नेशनल कांफ्रेंस और पीडीपी पूरी तरह से बेनकाब हो चुके हैं. वे राज्य में अलग प्रधानमंत्री की धमकी दे रहे हैं. एक समय परमाणु हथियारों के नाम पर पाकिस्तान धमकी देने का काम करता था, लेकिन अब वह ऐसा नहीं कर सकेगा. सच तो यह है कि अब्दुल्ला और मुफ्ती परिवारों ने जम्मू-कश्मीर की तीन पीढ़ियों की जिंदगियां खराब कर दीं. इनकी विदाई से ही राज्य का स्वर्णिम भविष्य आएगा. इन लोगों ने अपनी पूरी की पूरी जमात को मोदी को गालियां देने के लिए ला खड़ा किया, लेकिन वे कभी भी देश को नहीं बांट सकेंगे.'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले चरण में बड़ी संख्या में वोट डालने के लिए जम्मू-कश्मीर के लोगों का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा, 'पहले चरण के चुनाव में आप लोगों ने बढ़-चढ़ कर मतदान कर भारतीय लोकतंत्र की मजबूती को ही सामने लाने का काम किया है. बारामूला और जम्मू में बड़ी संख्या में मतदान कर आपने अवसरवादियों, आतंकी नेताओं और महामिलावट के नेताओं को उचित जवाब दिया है.'
Source : News Nation Bureau