कांग्रेस ने 7 उम्मीदवारों की अपनी अगली सूची जारी की है. उनमें मध्य प्रदेश की 3, पंजाब की 2 और बिहार-कश्मीर की 1-1 सीट पर नाम तय किए हैं. लिस्ट के मुताबिक ज्योतिरादित्य सिंधिया मध्य प्रदेश के गुणा से मैदान में उतरेंगे. वहीं, मनीष तिवारी पंजाब के आनंदपुर साहिब से चुनाव लड़ेंगे.
वहीं, बिहार के बाल्मिकी नगर से शाश्वत केदार कांग्रेस के टिकट पर उतरेंगे. वहीं मध्य प्रदेश के विदिशा से कांग्रेस ने शैलेंद्र पटेल को उतारा है. वहीं, राजगढ़ सीट से मोना सुस्तानी को उतारा है. पंजाब के संगरूर सीट से केवल सिंह ढिल्लों पर कांग्रेस ने भरोसा जताया है. जबकि जम्मू-कश्मीर के लद्दाख से रिजिन पालबार उम्मीदवार होंगे.
बता दें कि इस बार लोकसभा चुनाव सात चरण ने हो रहा है. पहले चरण का मतदान 11 अप्रैल को संपन्न हो गया. 20 राज्यों के 91 सीटों पर गुरुवार को मतदान हुआ. 18 अप्रैल को दूसरे चरण का मतदान है. इस दिन लोकसभा के 91 सीटों के लिए लोग वोटिंग करेंगे.
Source : News Nation Bureau