कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी शनिवार को कांग्रेस संसदीय पार्टी (congress parliamentry party) की बैठक में पहुंचे. बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि इस देश में कोई ऐसी संस्था नहीं है जो आपका समर्थन कर रही हो और न ही कोई आपका समर्थन करने वाला है. यह ब्रिटिश राज के जैसा है. जब कोई भी संस्थान ने पार्टी को सपोर्ट नहीं किया वहां मैं लड़ा और जीत दर्ज की. हमलोग ऐसा फिर से करेंगे और हमारी जीत होगी.
Congress Pres Rahul Gandhi in CPP meeting,earlier today: There's no institution that is going to support you in this country, not one is going to support you. It's like the British period, when not a single institution supported the party yet we fought & won, we will do it again. pic.twitter.com/WoWzlAMPEM
— ANI (@ANI) June 1, 2019
यह भी पढ़ें - पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल को मिला मेक्सिको का सर्वोच्च नागरिक सम्मान
सोनिया गांधी ने राहुल की तारीफ की
संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शनिवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की 2019 लोकसभा चुनाव में 'साहसपूर्ण और अथक' प्रचार अभियान के लिए प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि राहुल ने पार्टी के लिए दिन और रात एक कर दिया और अपने निडर नेतृत्व का प्रदर्शन किया. इसके साथ ही उन्होंने नरेंद्र मोदी सरकार से सीधी टक्कर ली.
राहुल पार्टी प्रमुख बने रहें
सोनिया गांधी ने अपने बेटे व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की प्रशंसा ऐसे समय की है, जब वह चुनाव में पार्टी की करारी हार की जिम्मेदारी लेते हुए अपना पद छोड़ने पर अड़े हुए हैं. पहले कांग्रेस संसदीय पार्टी की बैठक में सोनिया गांधी को फिर से इसका नेता चुना गया. उसके बाद उन्होंने अपने संबोधन में संकेत दिए कि पार्टी कार्यकर्ता चाहते हैं कि राहुल पार्टी प्रमुख बने रहें.
यह भी पढ़ें - आसनसोल के महापौर ने केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो पर गाली और धमकी देने का लगाया आरोप
राहुल ने मोदी से सीधी टक्कर ली
उन्होंने कहा कि सभी तरफ से उनके पद के प्रति विश्वास जताने वाले भावुक संदेश आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी अभूतपूर्व संकट और अभूतपूर्व अवसर का भी सामना कर रही है. सोनिया गांधी ने कहा, "मैं इस अवसर पर राहुल को उनके साहसी और अथक प्रचार अभियान के लिए पूरे दिल से बधाई देती हूं. कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में उन्होंने पार्टी के लिए दिन-रात मेहनत की. उन्होंने मोदी सरकार का सीधा सामना कर निडर नेतृत्व का प्रदर्शन किया है.
HIGHLIGHTS
- राहुल ने कहा यह समय ब्रिटिश के शासन जैसा है
- सोनिया गांधी ने राहुल गांधी की खूब तारीफ की
- सोनिया ने कहा कि पार्टी चाहती है राहुल अध्यक्ष पद पर बने रहें
Source : News Nation Bureau