लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद इंडिया गठबंधन में लगातार बैठकों का दौर जारी है. नई दिल्ली में 5 जून को इंडिया गठबंधन के घटक दलों के नेताओं की बैठक हुई है. इसमें चुनाव परिणामों पर समीक्षा की गई. वहीं, अब कांग्रेस ने 8 जून को CWC की बैठक बुलाई है. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने 8 जून को सुबह 11 बजे कांग्रेस मुख्यालय में बैठक बुलाई है. बैठक में CWC के सभी नेता शामिल होंगे. 2019 के मुकाबले इस चुनाव में कांग्रेस के अच्छे प्रदर्शन से पार्टी के नेता खुश हैं. पार्टी को इस चुनाव में 99 सीटों पर जीत दर्ज हुई है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी वायनाड़ और रायबरेली यानी दोनों संसदीय सीट से चुनाव जीत गए हैं.
इंडिया गठबंधन के नेता न केवल अपनी बढ़त पर जश्न मना रहे थे, बल्कि वे सरकार बनाने तक की योजना भी बना रहे थे. माना जा रहा था कि वे नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू को अपने पाले में लाकर पूरा खेल बदलने की योजना बना रहे थे, लेकिन दिल्ली में इंडिया गठबंधन के नेताओं की बैठक के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने यह एलान कर दिया कि वे सरकार नहीं बनाएंगे.
Source :News Nation Bureau