कांग्रेस ने सैम पित्रोदा के बयान से किनारा किया, बीजेपी पर लगाया यह आरोप

1984 दंगा पीड़ितों को अब तक इंसाफ नहीं मिल सका है. अब जो हुआ सो हुआ उसे भूल जाओ कहना दंगा पीड़ितों के जख्मों पर नमक छिड़कने जैसा होगा.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
कांग्रेस ने सैम पित्रोदा के बयान से किनारा किया, बीजेपी पर लगाया यह आरोप

कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी

Advertisment

दिल्ली में चुनाव से ऐन पहले कांग्रेस नेता सैम पित्रौदा के बयान को लेकर चौतरफा घिरी कांग्रेस ने अंततः उसके नफा-नुकसान को तौलते हुए बयान से किनारा करना ही उचित समझा. इसके साथ ही पार्टी ने पित्रौदा को नसीहत देते हुए भी कहा है कि वह पार्टी लाइन के अनुरूप ही किसी मसले पर बयान जारी किया करें. गौरतलब है कि 84 के सिख नरसंहार के मसले पर पित्रौदा ने कहा था कि जो हुआ सो हुआ. इसके बाद से वह लगातार बीजेपी नेताओं खासकर पीएम नरेंद्र मोदी के निशाने पर हैं.

यह भी पढ़ेंः 2014 में मणिशंकर ने डुबोई थी लुटिया 2019 में राहुल गांधी का ये करीबी उसी राह पर

जो हुआ सो हुआ बयान जख्मों पर नमक रगड़ने जैसा
इस पर सफाई देने के लिए शुक्रवार को अंततः कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी को मैदान में उतरना पड़ा. उन्होंने कहा, मैं सैम पित्रोदा के बयान से बिल्कुल भी इत्तेफाक नहीं रखता हूं. 1984 दंगा पीड़ितों को अब तक इंसाफ नहीं मिल सका है. अब जो हुआ सो हुआ उसे भूल जाओ कहना दंगा पीड़ितों के जख्मों पर नमक छिड़कने जैसा होगा. कल को आप गोधरा पीड़ितों के लिए भी यही कहेंगे.

यह भी पढ़ेंः लड़कियों को बलात्कार से बचाएगी ये डिजाइनर साड़ी, जानिए कैसे...

कांग्रेस नहीं कुछ लोग 84 दंगों के लिए जिम्मेदार
उन्होंने कहा कि 1984 दंगों के लिए कांग्रेस पार्टी नहीं बल्कि कुछ लोग जिम्मेदार हैं. उसमें अगर कांग्रेस के लोग थे तो आरएसएस और बीजेपी से जुड़े लोग भी दंगों में शामिल थे. मैं तो पहले भी कई बार कह चुका हूं कि कांग्रेस पार्टी के पांच लोग जिनके नाम मैं कई बार खुले तौर पर लेता हूं वह इन दंगों में शामिल थे और उनको लेकर कानून अपना काम कर रहा है.

यह भी पढ़ेंः सीएम योगी ने महागठबंधन को बताया 'दंगाइयों का गठबंधन', बोले- इनसे दोस्ती मतलब 'आत्महत्या'

गोधरा दंगों पर बीजेपी और पीएम मोदी को घेरा
इसके बाद बीजेपी को घेरते हुए उन्होंने कहा कि लेकिन मैं मोदी जी से सवाल पूछना चाहता हूं कि अगर आप राजीव गांधी को 1984 सिख दंगों के लिए जिम्मेदार ठहरा रहे हैं तो क्या हम गोधरा के लिए आपको जिम्मेदार मानें? क्योंकि आप भी उस वक्त उस राज्य के मुख्यमंत्री थे. जहां तक मुझे जानकारी है राजीव गांधी उस वक्त बंगाल या बिहार में बैठे हुए थे जब उन्हें इंदिरा गांधी जी की मृत्यु की खबर मिली. ऐसे में उनका हाथ इन दंगों में कैसे हो सकता है.

यह भी पढ़ेंः राम मंदिर पर मध्यस्थों को समय देना हिंदुओं की आस्था के साथ खिलवाड़ है: रामदेव

सिर्फ वोट के लिए बीजेपी उठा रही सिख दंगों की बात
उन्होंने कहा कि यह बेबुनियाद आरोप है कि राजीव गांधी अपने ऑफिस से पूरे दंगों को मॉनिटर कर रहे थे. इसमें कोई तर्क नहीं है. ये सिर्फ राजनीतिक फायदे के लिए मोदी और अकाली दल की तरफ से कहा जा रहा है. अगर वह कांग्रेस और राजीव गांधी को 1984 दंगों के लिए जिम्मेदार ठहराते हैं तो क्या हम गोधरा के लिए भी मोदी को जिम्मेदार मानें. हर बार चुनाव के दौरान अकाली दल और बीजेपी राजनीतिक फायदे के लिए 1984 सिख दंगों के मुद्दे को हवा देते हैं ताकि उन्हें वोट मिल सकें.

HIGHLIGHTS

  • अब जो हुआ सो हुआ उसे भूल जाओ कहना दंगा पीड़ितों के जख्मों पर नमक छिड़कने जैसा होगा.
  • बेबुनियाद आरोप है कि राजीव गांधी अपने ऑफिस से पूरे दंगों को मॉनिटर कर रहे थे.
  • अकाली दल और बीजेपी राजनीतिक फायदे के लिए 1984 सिख दंगों को हवा देते हैं.

Source : News Nation Bureau

BJP congress Sam Pitroda Abhishek Manu Singhavi 84 Sikh Riots Loksabha Polls 2019 General Elections 2019 Remarks
Advertisment
Advertisment
Advertisment