Lok Sabha Elections 2024: देश में 1.82 करोड़ वोटर पहली बार करेंगे वोट, जानें लोकसभा चुनाव से जुड़ी हर जानकारी

भारत में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर चुनावी कार्यक्रम की घोषणा आज हो गई है...देश में कुल सात चरणों में चुनाव कराया जाएगा, जबकि मतगणना 4 जून को होगी

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
Lok Sabha Elections 2024 chedule

Lok Sabha Elections 2024 chedule( Photo Credit : File Pic)

Advertisment

Lok Sabha Election Schedule 2024: लोकसभा चुनाव की तारीखों को लेकर किया जा रहा इंतजार आज खत्म हुआ. भारतीय चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर चुनावी कार्यक्रम का ऐलान कर दिया है. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार समेत तीनों चुनाव आयुक्तों ने आज 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया. सीईसी राजीव कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि देश में कुल 7 चरणों में चुनाव होंगे. इस दौरान पहले चरण के लिए 19 अप्रैल को मतदान कराया जाएगा. लोकसभा चुनाव के लिए 26 अप्रैल से शुरु होने वाला मतदान अलग-अलग राज्यों और चरणों में 01 जून तक चलेगा. जबकि 4 जून को मतगणना की जाएगी. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि चुनाव संबंधी सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं. 

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बार देश में कुल 97 करोड़ मतदाता अपने मत का इस्तेमाल करेंगे. यहां गौर करने वाली बात यह है कि लोकसभा चुनाव 2024 में 1.82 करोड़ वोटर पहली बार वोट करेंगे. इस बार देश में कुल पुरुष मतदाताओं की संख्या 49.73 करोड़ है और महिला मतदाओं की संख्या 47 करोड़ से ऊपर है. 

ये है चुनाव से जुड़ी पूरी जानकारी

  • इस बार करीब 97 करोड़ वोटर
  • 10.5 लाख  पोलिंग स्टेशन
  • 1.5 करोड़ पोलिंग स्टेशन तैयार
  • 55 लाख ईवीएम तैयार
  • 1.82 करोड़ वोटर पहली बार वोट करेंगे
  • 1.5 करोड़ चुनाव अधिकारी और सुरक्षाकर्मी
  • 18 से 29 साल की आयु के 21.5 करोड़ वोटर
  • पुरुष वोटर 49.73 करोड़
  • महिला वोटर 47.1 करोड़
  • 6 जून को खत्म हो रहा लोकसभा कार्यकाल
  • 18 से 19 साल की महिला वोटरों की संख्या 25 लाख
  • 82 साल से ज्यादा उम्र के वोटरों की संख्या 85 लाख

देश में 7 चरणों में होंगे लोकसभा चुनाव,  4 जून को होगी मतगणना

  • 19 अप्रैल को पहले दौर का चुनाव
  • 26 अप्रैल को दूसरे चरण का चुनाव
  • 07 मई को तीसरे चरण का चुनाव होगा
  • 13 मई को चौथा चरण का चुनाव
  • 20 मई को पांचवा चरण का चुनाव
  • 25 मई को छठा चरण का चुनाव
  • 01 जून को सातवां चरण का चुनाव

देश में 1.82 करोड़ वोटर पहली बार करेंगे वोट, जानें लोकसभा चुनाव से जुड़ी हर जानकारी यह खबर अभी ब्रेकिंग न्यूज है. इसके अपडेट आ रहे हैं. जैसे-जैसे अपडेट आते जाएंगे हम आप तक पहुंचाएंगे. हर अपडेट को सबसे पहले पाने के लिए बने रहिए newsnationtv.com के साथ...

Source : News Nation Bureau

Lok Sabha Elections 2024 lok sabha elections 2024 schedule Lok Sabha Elections 2024 chedule Chief Election Commissioner Rajiv Kumar
Advertisment
Advertisment
Advertisment