दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर क्लीन स्वीप कर लोकसभा की सातों सीट पर जीत हासिल की है. सुबह से ही दिल्ली की सभी सीटों पर मतगणना में बीजेपी उम्मीदवार बड़ी बढ़त के साथ आगे चल रहे थे. जहां उत्तर पश्चिम दिल्ली सीट पर हंस राज हंस 8,47,737 वोट हासिल कर अपने प्रतिद्वंद्वी आप के गगन सिंह 2,94,662 को हराया. हालांकि पिछले लोकसभा में प्रदर्शन को सुधारते हुए कांग्रेस दिल्ली में दूसरे नंबर की पार्टी बन गई है. कांग्रेस ने प्रदर्शन में सुधार करते हुए 5 सीटों पर दूसरा नंबर काबिज किया, वहीं आदमी पार्टी ने 2 सीटों पर दूसरा नंबर हासिल किया.
पूर्वी दिल्ली सीट से क्रिकेटर से राजनेता बने गौतम गंभीर (696156) ने बीजेपी की टिकट पर कांग्रेस के पूर्व मंत्री अरविंदर सिंह लवली (3,04,934) को हराया. गौतम गंभीर ने अरविंदर सिंह लवली को 3,91,222 वोटों से हराया. दक्षिण दिल्ली सीट पर भाजपा के रमेश बिधूड़ी (685468) ने आप के राघव चड्ढ़ा (319568) को हराया.
और पढ़ें: पीएम मोदी 4.75 लाख मतों से जीते, बोले- फकीर की झोली फिर से भर दिया
उत्तर पूर्वी दिल्ली सीट पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी (7,87,799) कांग्रेस की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित (4,21,697) को हराया. उन्होंने शीला दीक्षित को 3,66,102 मतों से हरा जीत हासिल की.
नई दिल्ली सीट पर बीजेपी की मीनाक्षी लेखी (5,04,206) ने कांग्रेस के अजय माकन को (2,47,702) हराया. पश्चिमी दिल्ली में भाजपा के प्रवेश सिंह वर्मा (8,64,736) कांग्रेस के महाबल मिश्रा (2,86,988) को हराया.
और पढ़ें: बेगूसराय की जंग में जीते गिरिराज, कन्हैया कुमार को 4 लाख से ज्यादा वोटों से हराया
दिल्ली की चांदनी चौक सीट पर बीजेपी के डॉ हर्षवर्धन सिंह 5,15,659 वोटों के साथ जीत दर्ज की है. उन्होंने कांग्रेस के जयप्रकाश अग्रवाल (2,88,717) को हराया. भाजपा ने 2014 में दिल्ली की सातों सीटों पर कब्जा किया था। इस बार उसने पांच सांसदों को फिर से टिकट दिया है, जबकि दो उम्मीदवार बदले हैं.
Source : News Nation Bureau