Delhi Lok Sabha Chunav Results 2019 Latest Live Updates: लोकसभा (Delhi lok sabha chunav results 2019) के सातों चरण का चुनाव संपन्न हो जाने के बाद अब लोगों को रिजल्ट का इंतजार है. उसकी भी घड़ी आ गई है. दिल्ली (Delhi assembly election results 2019) में बीजेपी (BJP), कांग्रेस (Congress) और आम आदमी पार्टी (AAP) के बीच कांटे की टक्कर है. अब देखना है कि यहां की 7 लोकसभा सीटों (Live election results Delhi) पर किसका कब्जा होगा. हालांकि, 2014 के लोकसभा चुनाव (election commission live result) में बीजेपी ने दिल्ली (Delhi election result live) में क्लीन स्वीप किया है. दिल्ली (latest election results) की चांदनी चौक सीट (Chandani Chowk) से बीजेपी के डॉ. हर्ष वर्धन, कांग्रेस के जय प्रकाश अग्रवाल और 'आप' के पंकज कुमार गुप्ता प्रमुख उम्मीदवार हैं. जहां उत्तर पूर्वी दिल्ली (North East Delhi) से बीजेपी के मनोज तिवारी, कांग्रेस के शीला दीक्षित और 'आप' के दिलीप पांडे प्रमुख उम्मीदवार हैं, वहीं ईस्ट दिल्ली (Delhi live elections) से बीजेपी के गौतम गंभीर, कांग्रेस के अरविंदर सिंह लवली और आप के आतिशी प्रत्याशी हैं. साथ ही नई दिल्ली, उत्तरी-पश्चिमी दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली और पश्चिमी दिल्ली सीट पर प्रत्याशियों के बीच कड़ा मुकाबला है.
दिल्ली की सातों सीटों के पल-पल के अपडेट के लिए Watch- www.newsstate.com
Delhi Lok Sabha Chunav Results 2019 Watch www.newsstate.com
Source : Deepak Kumar Pandey