Advertisment

न नरेंद्र मोदी, न राहुल गांधी, मायवती बोलीं-मेरे पास है गरीबी हटाने का फॉर्मूला

पश्चिम उत्तर प्रदेश के देवबंद में गठबंधन की संयुक्‍त रैली में बीएसपी अध्यक्ष मायावती के निशाने पर नरेंद्र मोदी के साथ-साथ कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी भी रहे.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
न नरेंद्र मोदी, न राहुल गांधी, मायवती बोलीं-मेरे पास है गरीबी हटाने का फॉर्मूला
Advertisment

पश्चिम उत्तर प्रदेश के देवबंद में गठबंधन की संयुक्‍त रैली में बीएसपी अध्यक्ष मायावती के निशाने पर नरेंद्र मोदी के साथ-साथ कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी भी रहे. मायावती ने कांग्रेस के न्यूनतम आय योजना यानी न्‍याय योजना को जुमला बताते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी के 15-20 लाख देने वाले वादे की तरह ही अतिगरीबों को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का 72 हजार देने का वादा भी एक जुमला है. लोगों को विरोधी पार्टियों के हवा-हवाई वादों के बहकावे में नहीं आना है. इस चुनावी जनसभा में मायावती ने गरीबी दूर करने का अपना फॉर्मूला भी बताया.

यह भी पढ़ें- 25 साल बाद एक मंच पर सपा-बसपा, उस वक्त भी बीजेपी के खिलाफ छेड़ी थी लड़ाई

बसपा सुप्रीमों मायावती ने कहा कि 2014 के चुनाव में बीजेपी ने देश की जनता को अच्छे दिन दिखाने के वादे किए थे. बीजेपी का ये वादा भी कांग्रेस सरकार की तरह ही खोखले साबित हुए. नरेंद्र मोदी का गरीबों को 15-20 लाख देने और सबका साथ सबका विकास का नारा भी जुमला बन कर रह गया है.

यह भी पढ़ेंः IPL 2019: क्रिकेट और राजनीति का कॉकटेल, जानें किस-किस ने बदली टीम

उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस के मुखिया राहुल गांधी की नजर देश के अति गरीब लोगों के वोटों पर है. हर महीने 6 हजार रुपये देने की जो बात राहुल गांधी ने कही है, उससे गरीबी का कोई स्थायी हल निकलने वाला नहीं है. अगर केंद्र में हमें सरकार बनाने का मौका मिलता है तो हर महीने सरकारी व गैर-सरकारी क्षेत्रों में स्थायी रोजगार देने की व्यवस्था करेगी.

यह भी पढ़ेंः कांग्रेस प्रत्याशी नसीमुद्दीन सिद्दीकी की जनसभा के बाद बिरयानी पार्टी में गदर, देखें VIDEO

गरीबी हटाने के मुद्दे पर उन्‍होंने इंदिरा गांधी को भी निशाने पर लिया. मायावती ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष की दादी इंदिरा गांधी ने भी गरीबी हटाने के लिए 20 सूत्रीय कार्यक्रम की घोषणा कर गरीबों से छलावा करने का काम किया था. लेकिन आज भी लोग गरीबी से जूझ रहे हैं. हर पांच साल में सत्ता परिवर्तन होता है. यदि केंद्र में हमें सरकार बनाने का मौका मिला तो अतिगरीब पिछड़ेपन को दूर करने के लिए स्थायी व्यवस्था करूंगी. उन्होंने कहा कि सरकारी और गैर सरकारी नौकरियों के जरिए हर हाथ को काम देकर गरीबी की समस्या को दूर करेंगे.

Source : News Nation Bureau

Akhilesh Yadav mayawati Saharanpur Deoband Ajit singh loksabha election 2019 sp-bsp-rld rally saharanpur rally sp-bsp rally
Advertisment
Advertisment