Lok Sabha Elections 2024: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के चचेरे भाई धर्मेंद्र यादव (SP Dharmendra Yadav) को समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव में पार्टी के गढ़ आजमगढ़ (Azamgarh Lok Sabha seat) से मैदान में उतारा है. साल 2022 में आजमगढ़ सीट पर हुए उपचुनाव में धर्मेंद्र यादव ने चुनाव लड़ा था, लेकिन मशहूर भोजपुरी गायक-अभिनेता दिनेश लाल यादव (Dinesh Lal Yadav), जिन्हें 'निरहुआ' के नाम से भी जाना जाता है, से चुनाव हार गए थे.
कौन हैं धर्मेंद्र यादव?
पब्लिक डोमेन में मौजूद आंकड़ों के मुताबिक, धर्मेंद्र यादव का जन्म समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) के भाई के घर में हुआ था. वह अपने विश्वविद्यालय के दिनों से ही राजनीतिक रूप से सक्रिय रहे हैं. 2003 में, उन्होंने आधिकारिक तौर पर समाजवादी पार्टी के ब्लॉक अध्यक्ष के रूप में राजनीति में प्रवेश किया.
2004 के लोकसभा चुनाव के समय, जब मुलायम सिंह यादव ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में अपना पद जारी रखने के लिए मैनपुरी सीट से इस्तीफा दे दिया, तो पार्टी ने अपने युवा उम्मीदवार के तौर पर धर्मेंद्र यादव को आगे किया. इसके बाद उन्होंने बहुजन समाज पार्टी के अशोक शाक्य के खिलाफ 1.7 लाख से अधिक वोटों के प्रभावशाली अंतर से चुनाव जीत लिया.
इसके बाद 2009 में, धर्मेंद्र ने उत्तर प्रदेश के बदांयू निर्वाचन क्षेत्र से भी जीत हासिल की. अपनी लगातार जीत के साथ, वह 2014 में भाजपा उम्मीदवार वागीश पाठक के खिलाफ 1.6 लाख से अधिक वोट हासिल करने में भी सफल रहे. हालांकि, 2019 में मोदी लहर के सामने धर्मेंद्र यादव टिक नहीं पाए और उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.
उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव
बता दें कि, देश में जारी लोकसभा चुनाव 2024 में उत्तर प्रदेश में सभी सात चरणों में 80 सीटों पर चुनाव होने जा रहा है. आगे इसकी विस्तृत जानकारी दी गई है.
-चरण-1: 19 अप्रैल- 102 सीटें- 21 राज्य
-चरण-2: 26 अप्रैल - 89 सीटें - 13 राज्य
-चरण-3: 7 मई - 94 सीटें - 12 राज्य
-चरण-4: 13 मई - 96 सीटें - 10 राज्य
-चरण-5: 20 मई - 49 सीटें - 8 राज्य
-चरण-6: 25 मई - 57 सीटें - 7 राज्य
-चरण-7: 1 जून - 57 सीटें - 8 राज्य
-परिणाम का दिन: 4 जून
Source : News Nation Bureau