Advertisment

सोनिया गांधी की सलाहकार परिषद में रहे अर्थशास्त्री ज्यां द्रेज कुछ देर के लिए हिरासत में लिए गए

बेल्जियम में पैदा हुए भारतीय अर्थशास्त्री व सामाजिक कार्यकर्ता ज्यां द्रेज व दो अन्य लोगों को गढ़वा में विष्णुपुर बाजार में सार्वजनिक सभा करने के लिए हिरासत में लिया गया.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
सोनिया गांधी की सलाहकार परिषद में रहे अर्थशास्त्री ज्यां द्रेज कुछ देर के लिए हिरासत में लिए गए

ज्‍यां द्रेज (फाइल फोटो)

Advertisment

विख्यात अर्थशास्त्री ज्यां द्रेज को झारखंड के गढ़वा जिले में गुरुवार को पुलिस ने कुछ देर के लिए हिरासत में ले लिया. प्रशासन का कहना है कि वह बिना अनुमति आयोजित एक जनसभा में हिस्सा ले रहे थे। उन्हें बाद में छोड़ दिया गया. बेल्जियम में पैदा हुए भारतीय अर्थशास्त्री व सामाजिक कार्यकर्ता ज्यां द्रेज व दो अन्य लोगों को गढ़वा में विष्णुपुर बाजार में सार्वजनिक सभा करने के लिए हिरासत में लिया गया.

पुलिस का कहना है कि लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद बिना अनुमति जनसभा करना, चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है. जिस सभा में द्रेज को मुख्य अतिथि के तौर पर बुलाया गया था, उसका आयोजन एक सामाजिक संगठन ने किया था.

उप विभागीय अधिकारी कमलेश्वर नारायण ने संवाददाताओं से कहा, "आयोजकों ने अनुमति मांगी थी लेकिन उन्होंने मुख्य वक्ता का नाम नहीं दिया था. इस वजह से जिला प्रशासन ने इस जनसभा की अनुमति नहीं दी."

रिपोर्ट के अनुसार, द्रेज करीब दो घंटे तक पुलिस की हिरासत में रहे. द्रेज ने आयोजन को 'शांतिपूर्ण और गैरराजनैतिक' बताते हुए कहा, "लोकतंत्र की समझ का दायरा सिकुड़ रहा है। धीरे-धीरे, हर आजादी पर रोक लगाई जा रही है."

Source : IANS

Sonia Gandhi Belgium Jyan Drez Economist Jyan Drez Jyan Drez in custody
Advertisment
Advertisment