Advertisment

Lok Sabha Election 2019: चुनाव आयोग ने जब्‍त की 400 करोड़ की नगदी और इतने की शराब

लोकसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर देशभर में चुनाव आयोग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अब तक करीब 400 करोड़ की नगदी सीज की है.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
Lok Sabha Election 2019: चुनाव आयोग ने जब्‍त की 400 करोड़ की नगदी और इतने की शराब

प्रतिकात्‍मक चित्र

Advertisment

लोकसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर देशभर में चुनाव आयोग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अब तक करीब 400 करोड़ की नगदी सीज की है. वहीं 162.892 करोड़ रुपये मूल्‍य की शराब, 708.549 करोड़ रुपये मूल्‍य के ड्रग्‍स, सोना-चांदी 318.495 रुपये मूल्‍य का जब्‍त करने में चुनाव आयोग ने सफलता पाई है.

इसी के तहत महाराष्ट्र के कोल्हापुर में गुरुवार को बड़ी संख्या में बंदूक और जिंदा कारतूस पुलिस ने बरामद किए. कोल्हापूर जिले के आजरा तहसील के हरूर धनगर वाडा में के दो लोगों के पास 3 बंदूक और 37 जिंदा मिले हैं.

पुलिस को एक खबर मिली थी कि रविंद्र नायक और फारूक पटेल इन दोनों के पास बंदूक होने की सूचना पुलिस को मिली थी पुलिस ने इनकी पूछताछ में और दो नाम सामने आए हैं जो इनको सप्लाई करते थे. महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिले का निलेश परब और कर्नाटक राज्य के बेलगाम का बालू सुतार समेत 4 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है.

बता दें इस बार सात चरणों में चुनाव होंगे. चुनाव 11 अप्रैल से शुरू होगा और 19 मई को अंतिम चरण का चुनाव होगा. 23 मई को मतगणना होगी और उसी दिन शाम को देश में किसकी सरकार बनेगी, इसकी स्‍थिति साफ हो जाएगी. कुल मिलाकर चुनाव 7 चरणों में संपन्‍न होंगे. आइए, जानते हैं पूरे मतदान कार्यक्रम के बारे में :

पहला चरण

पहले चरण का मतदान 11 अप्रैल को
18 मार्च को अधिसूचना जारी होगी
25 मार्च तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे
26 मार्च तक नामांकन पत्रों की जांच होगी
28 मार्च तक उम्‍मीदवार अपना नाम वापस ले सकेंगे.
इस चरण में 20 राज्यों की 91 सीटों पर मतदान
आंध्र प्रदेश 25- सीट, अरुणाचल -2सीट, बिहार -4 सीट, छत्तीसगढ़ -1सीट,असम -5 सीट, जम्मू-कश्मीर -2 सीट, महाराष्ट्र -7 सीट, मणिपुर -1 सीट, मेघालय -2 सीट , मिजोरम -1 सीट, नागालैंड- 1 सीट, ओडिशा -4 सीट, सिक्किम -1 सीट, तेलंगाना-17 सीट, त्रिपुरा -1 सीट, उत्तर प्रदेश -8 सीट, उत्तराखंड -5 सीट, पश्चिम बंगाल -2 सीट, अंडमान निकोबार- 1 सीट, लक्षद्वीप -1 सीट

दूसरा चरण

दूसरे चरण का मतदान 18 अप्रैल को होगा
19 मार्च को अधिसूचना जारी होगी
26 मार्च तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे
27 मार्च तक नामांकन पत्रों की जांच होगी
29 मार्च तक नाम वापस लिए जा सकेंगे
दूसरे चरण में 13 राज्यों की 97 सीटों पर होगा चुनाव
बिहार-5 सीट, यूपी- 8 सीट, छत्तीसगढ़-3 सीट, जम्मू-कश्मीर-2 सीट, कर्नाटक-14 सीट, महाराष्ट्र -10 सीट, मणिपुर- 1 सीट, ओडिशा-5 सीट, तमिलनाडु- 39 सीट, त्रिपुरा-1सीट, उत्तर प्रदेश-8सीट, पश्चिम बंगाल-3सीट, पुद्दुचेरी-1सीट, असम -5 सीट

तीसरा चरण

इस चरण में मतदान 23 अप्रैल को होगा
28 मार्च को अधिसूचना जारी होगी
4 अप्रैल तक नामांकन दाखिल हो सकेंगे
5 अप्रैल तक नामांकन पत्रों की जांच होगी
8 अप्रैल तक नाम वापस लिए जा सकेंगे
तीसरे चरण में 14 राज्यों की 115 सीटों पर डाले जाएंगे वोट

बिहार -5 सीट, उत्तर प्रदेश-10 सीटें, असम-4 सीट, छत्तीसगढ़-7 सीट, गुजरात-26 सीट, गोवा-2 सीट, जम्मू-कश्मीर -1सीट, कर्नाटक -14सीट, केरल-20सीट, महाराष्ट्र-14 सीट, ओडिशा-6 सीट, पश्चिम बंगाल-5सीट, दादर नागर हवेली-1सीट, दमन दीव-1सीट

चौथा चरण

मतदान 29 अप्रैल को होगा
2 अप्रैल को अधिसूचना जारी होगी
9 अप्रैल को नामांकन दाखिल किए जाएंगे
10 अप्रैल तक नामांकन पत्रों की जांच होगी
12 अप्रैल तक नाम वापस लिए जा सकेंगे
चौथे चरण में 9 राज्यों की 71 सीटों पर चुनाव
बिहार-5 सीट, जम्मू-कश्मीर-1 सीट, झारखंड-3 सीट, मध्यप्रदेश-6सीट, महाराष्ट्र-17सीट, ओडिशा-6सीट, राजस्थान-13सीट, उत्तर प्रदेश-13सीट, पश्चिम बंगाल-8सीट

पांचवां चरण

पांचवें चरण के लिए मतदान 6 मई को होगा
10 अप्रैल को अधिसूचना जारी होगी
18 अप्रैल तक नामांकन भरे जा सकेंगे
20 अप्रैल तक नामांकन पत्रों की जांच होगी
22 अप्रैल तक प्रत्‍याशी नाम वापस ले सकेंगे
पांचवें चरण में 7 राज्यों की 51 सीटों पर मतदान
बिहार-5, राजस्थान -12 सीट, उत्तर प्रदेश-14 सीट, पश्चिम बंगाल-7 सीट, जम्मू कश्मीर-2 सीट, झारखंड-4 सीट, मध्यप्रदेश- 7 सीट

छठा चरण

इस चरण में 12 मई को मतदान होगा
16 अप्रैल को अधिसूचना जारी होगी
23 अप्रैल तक नाम दाखिल किए जा सकेंगे
24 अप्रैल तक नामांकन की जांच होगी
26 अप्रैल तक नाम वापस लिए जा सकेंगे
छठे चरण में 7 राज्यों की 59 सीटों पर मतदान
बिहार-8 सीट, उत्तर प्रदेश-14 सीट, पश्चिम बंगाल- 8 सीट, दिल्ली-7 सीट, हरियाणा-10 सीट, झारखंड-4 सीट, मध्यप्रदेश-8 सीट

सातवां चरण

इस अंतिम चरण का मतदान 19 मई को होगा
22 अप्रैल को अधिसूचना जारी होगी
29 अप्रैल तक नामांकन भरे जा सकेंगे
30 अप्रैल तक नामांकन की जांच होगी
2 मई तक नाम वापस लिए जा सकेंगे.
सातवें चरण में 8 राज्यों की 59 सीटों पर मतदान
बिहार-8 सीट, उत्तर प्रदेश 13-सीट, पंजाब-13 सीट, चंडीगढ़-1 सीट, पश्चिम बंगाल-9 सीट, हिमाचल-4 सीट, झारखंड -3 सीट, मध्य प्रदेश-8 सीट

election-commission-of-india Lok Sabha Elections 2019 Liquor Cash drugs precious metals
Advertisment
Advertisment
Advertisment