चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल के बांकुरा जिले के डीएम उमा शंकर को हटा दिया है. इसके साथ ही मुक्ता आर्या को नया डीएम बनाया गया है. वहीं, बंगाल बीजेपी का कहना है कि डीएम उमा शंकर को इससे पहले ही हटा दिया जाना चाहिए था क्योंकि उन्होंने आज बांकुरा चुनाव के दौरान वोट लूटने में मदद की है.
वहीं कहा यह भी जा रहा है कि डीएम उमा शंकर ने पीएम मोदी की हेलीकॉप्टर की अनुमति नहीं दी थी. इसलिए उनपर कार्रवाई की गई है. हालांकि न्यूज स्टेट इसकी पुष्टि नहीं करता है.
इसे भी पढ़ें: म्यांमार में पायलट ने दिखाई बहादुरी, हैरतअंगेज लैंडिंग कर 87 यात्रियों की बचाई जान, देखें VIDEO
गौरतलब है कि आज देश के कई राज्यों के साथ-साथ पश्चिम बंगाल के आठ लोकसभा सीटों पर चुनाव हुआ. बांकुरा लोकसभा सीट से कुल 15 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. भारतीय जनता पार्टी की ओर से डॉ. सुभाष सरकार और तृणमूल कांग्रेस की ओर से सुब्रत मुखर्जी चुनाव लड़ रहे हैं. जिनकी किस्मत आज ईवीएम में बंद हो गई है.
Source : News Nation Bureau