निर्वाचन आयोग ने आचार संहिता उल्लंघन पर सख्ती बरतते हुए रविवार को 7,59,186 लीटर शराब व 47 किलोग्राम गांजा, स्मैक एवं चरस जैसे नशीले पदार्थ जब्त किए. मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल.वेंकटेश्वर ने बताया कि आयकर, नारकोटिक्स, पुलिस तथा आबकारी विभाग द्वारा की गई. कार्रवाई में अब तक कुल 101 करोड़ रुपये की जब्ती की गई है, जिसमें पुलिस एवं आयकर द्वारा 8.04 करोड़ रुपये, नारकोटिक्स द्वारा 14.9 करोड़ रुपये जब्त किए गए.
यह भी पढ़ें- Lok sabha election 2019: कांग्रेस ने अपने 10 उम्मीदवारों की सूची की जारी
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि कानून व्यवस्था के तहत अब तक 5,55,795 लाइसेंसी शस्त्र जमा कराए गए हैं तथा 309 लोगों के लाइसेंस निरस्त किए गए हैं. इसके अलावा निरोधात्मक कार्रवाई के तहत 12,03,008 लोगों को पाबंद किया गया है तथा 10,292 लोगों पर गैर जमानती वारंट तामिल कराया गया है. उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक 3,997.32 किलोग्राम विस्फोटक सामग्री, 4,160 कारतूस, 2,427 बम बरामद किए गए हैं.
उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश में जिला प्रशासन द्वारा अब तक सार्वजनिक स्थानों से वाल राइटिंग के 1,23,058, पोस्टरों के 9,09,230 बैनरों के 4,36,912 मामले पकड़े. अन्य मामलों में 4,33,256 प्रचार सामग्रियों को हटा दिया गया है. इसी तरह से निजी स्थानों से वाल राइटिंग के 68,274, पोस्टर के 2,47,202, बैनर के 1,51,988 मामलों पर कार्रवाई करने के साथ अन्य मामलों में 95,530 प्रचार सामग्री को भी हटा दी गई हैं.
Source : PTI