Advertisment

चुनाव आयुक्त अशोक लवासा की पत्नी इतने दर्जन कंपनियों के निदेशक मंडल में, जानें कैसे

कॉरपोरेट डेटा सेवा प्रदाता जउबा कॉर्प और कॉरपोरेटडीआईआर पर एक सर्च से सामने आया है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
चुनाव आयुक्त अशोक लवासा की पत्नी इतने दर्जन कंपनियों के निदेशक मंडल में, जानें कैसे

चुनाव आयुक्त अशोक लवासा (फैाइल फोटो)

Advertisment

कॉरपोरेट डेटा सेवा प्रदाता जउबा कॉर्प और कॉरपोरेटडीआईआर पर एक सर्च से सामने आया है कि चुनाव आयुक्त अशोक लवासा की पत्नी नोवेल सिंघल लवासा एक दर्जन से अधिक कंपनियों के निदेशक मंडल में हैं. नोवेल को चार बिजली कंपनियों के बोर्ड में एक ही दिन नियुक्त किया गया था.

अशोक लवासा भी बिजली मंत्रालय में कुछ साल तक विशेष सचिव के रूप में काम कर चुके हैं. अपने लंबे करियर में लवासा ने गृह, वित्त मंत्रालयों में सेवा देने के अलावा राज्य स्तर पर भी कई भूमिकाओं को निभाया है.

यह भी पढ़ें ः Expert Exit Poll: 2014 से कम रही मोदी लहर, फिर भी बनेगी NDA की सरकार, जानें कैसे

बिजनेस डेटा फर्म कॉरपोरेटडीआईआर के मुताबिक, नोवेल सिंघल लवासा एक ही दिन 14 सितम्बर, 2016 को रीसाट्ज माईसोलर 24 प्राइवेट लि., वेलस्पन सोलर टेक प्राइवेट लि., वेलस्पन एनर्जी राजस्थान प्राइवेट लि. और वेलस्पन सोलर पंजाब प्राइवेट लि. में नियुक्त की गई थीं. आधा दर्जन अन्य ऊर्जा कंपनियों के अलावा नोवेल लवासा बलरामपुर चीनी मिल्स लि. की भी निदेशक हैं.

exit poll election commission lok sabha election 2019 Ashok Lavasa General Election 2019 Election commissioner Ashok Lavasa Election commissioner Ashok Lavasa wife
Advertisment
Advertisment