Exit Poll : बिहार-झारखंड में कौन मार रहा है बाजी, देखें अन्य चैनलों का एग्जिट पोल

बिहार-झारखंड में हुए एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी-जेडीयू को फायदा होते दिखाई दे रहा है. वहीं महागठबंधन के लिए निराश करने वाला एग्जिट पोल आया है.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
Exit Poll : बिहार-झारखंड में कौन मार रहा है बाजी, देखें अन्य चैनलों का एग्जिट पोल

रघुवर दास और हेमंत सोरेन (फाइल फोटो)

Advertisment

Bihar Exit Poll Results 2019: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2019) के सातवें चरण का मतदान खत्म होगा. 23 मई को चुनाव परिणाम (Lok Sabha Election 2019 23 May Result) आएगा. लेकिन इससे पहले आज यानी रविवार को विभिन्न न्यूज चैनलों ने एग्जिट पोल दिखाया. जिसमें एनडीए को बहुमत की ओर दिखाया गया. बिहार-झारखंड में हुए एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी-जेडीयू को फायदा होते दिखाई दे रहा है. वहीं महागठबंधन के लिए निराश करने वाला एग्जिट पोल आया है. आइए देखते है न्यूज स्टेट के साथ-साथ अन्य चैनलों के द्वारा दिखाया गया एग्जिट पोल (Exit Poll 2019)-

बिहार : कुल 40 सीटें

 भाजपा+  राजद-कांग्रेस-रालोसपा अन्य

इंडिया टुडे-एक्सिस

 38-40  0-2 --

इंडिया न्यूज-पोलस्ट्रेट 

32  8 --

रिपब्लिक-जन की बात 

28-31  8-11 --

टाइम्स नाऊ-वीएमआर 

30  10 --

न्यूज 24-टुडेज चाणक्य 

32  8 --

न्यूज स्टेट के एग्जिट पोल के मुताबिक बिहार में बीजेपी-जेडीयू-एलजेपी को 49 प्रतिशत वोट शेयर मिलता दिखाई दे रहा है. वोट शेयर को सीटों में तब्दील करते हैं तो बीजेपी-जेडीयू और एलजेपी वाली एनडीए को 29 से 31 सीट मिल सकती है. जो 2014 के चुनाव के आसपास ही है. यानी यहां एनडीए को ज्यादा नुकसान होता दिखाई नहीं दे रहा है.

बात महागठबंधन की करते हैं तो कांग्रेस-आरजेडी, आरएलएसपी, हम और वीआईपी को 41 प्रतिश वोट मिलता दिखाई दे रहा है. जब इसे सीटों में बदलते हैं तो 9 से 11 सीट मिलता दिखाई दे रहा है. जबकि अन्य को 8 प्रतिशत वोट मिलता दिखाई दे रहा है. लेकिन किसी निर्दलीय को सीट मिलता नहीं दिखाई दे रहा है. जबकि 2 प्रतिशत वोट NOTA को जा रहा है.

झारखंड के एग्जिट पोल की बात करे तो-

झारखंड में 14 सीटे 

बीजेपी +  कांग्रेस+  अन्य

टाइम्स नाऊ-वीएमआर 

6  0

एबीपी 

6  0

आजतक 

12-14  00-02  00

इंडिया टीवी 

13  1  00

सी-वोटर 

6 8 00

न्यूज स्टेट के एग्जिट पोल की बात करें तो  बीजेपी- आजसू (BJP-AJSU) गठबंधन को 45 प्रतिशत वोट मिला दिखाई दे रहा है. सीटों की बात करें तो बीजेपी-आजसू को 9 से 11 सीट मिल सकती है. वहीं कांग्रेस-आरजेडी-जेएमएम और जेवीएम गठबंधन की बात करें तो इन्हें 40 प्रतिशत वोट मिलता दिखाई दे रहा है. अगर इसे सीटों में तब्दील करते हैं तो 3 से 5 के बीच सीट मिलने की संभावना है.वहीं अन्य के खाते में 12 प्रतिशत वोट मिल रहे हैं लेकिन वो सीटों में बदलता दिखाई नहीं दे रहा है. जबकि नोटा बटन को 3 प्रतिशत लोगों ने दबाया है. 

Source : News Nation Bureau

exit polls Exit Poll result Jharkhand Lok Sabha Elections 2019 Bihar Exit Poll Jharkhand Election Exit Polls Jharkhand Jharkhand Lok Sabha Election 2019
Advertisment
Advertisment
Advertisment