Advertisment

Exit poll: पश्चिम बंगाल को लेकर न्यूज चैनलों का एग्जिट पोल क्या कहता है, देखें यहां

लोकसभा चुनाव 2019 के अंतिम चरण का मतदान खत्म होने के साथ ही Exit Poll का दौर शुरू हो गया. Exit Poll के आए नतीजों के मुताबिक एक बार फिर से बीजेपी नीत NDA की सरकार बनती दिखाई दे रही है

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
Exit poll: पश्चिम बंगाल को लेकर न्यूज चैनलों का एग्जिट पोल क्या कहता है, देखें यहां

ममता बनर्जी और अमित शाह (फाइल फोटो)

Advertisment

लोकसभा चुनाव 2019 के अंतिम चरण का मतदान खत्म होने के साथ ही Exit Poll का दौर शुरू हो गया. Exit Poll के आए नतीजों के मुताबिक एक बार फिर से बीजेपी नीत NDA की सरकार बनती दिखाई दे रही है. इस चुनाव में मुख्य केंद्र बने पश्चिम बंगाल को लेकर अलग-अलग एग्जिट पोल क्या कहता है आइए देखते हैं-

बंगाल : कुल 42 सीटें

 बीजेपी  तृणमूल  अन्य

रिपब्लिक-जन की बात 

18-26  13-21  --

रिपब्लिक-सी वोटर 

11  29  2

इंडिया न्यूज-पोलस्ट्रेट

 14  26  2

न्यूज नेशन-न्यूज स्टेट

 10-12  26-28  1-2

इंडिया टुडे-एक्सिस 

19-23   19-22  0-1

2014 के नतीजे 

34  6

वहीं, ममता बनर्जी इस एग्जिट पोल को लेकर कहा कि यह 'हजारों ईवीएम को बदलने और उनसे छेड़छाड़ करने का गेमप्लान' है. इसके साथ ही उन्होंने विपक्षी नेताओं से मजबूती के साथ एकजुट रहने को कहा.

Source : News Nation Bureau

exit poll Exit Poll 2019 Lok Sabha Elections 2019 General Election 2019 lok sabha election result date Exit poll live
Advertisment
Advertisment
Advertisment