Loksabha Election: फराह खान अली ने पाकिस्तानी झंडे को लेकर कही ये बड़ी बात

बॉलीवुड के एक्टर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर संजय खान की बेटी फराह खान अली (Farah Khan Ali) ने ट्वीट किया है कि हरा झंडा एक इस्लामी झंडा है और इसका पाकिस्तान से कोई लेना देना नहीं है. दोनों झंडे एक दूसरे से पूरी तरह से अलग हैं

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Loksabha Election: फराह खान अली ने पाकिस्तानी झंडे को लेकर कही ये बड़ी बात

फाइल फोटो

Advertisment

लोकसभा चुनाव (Loksabha Election 2019) के पहले चरण में आज देश के 91 सीटों पर वोटिंग हो रही है. पहले चरण में जिन 20 राज्यों में वोटिंग हो रही है, उनमें दो केंद्र शासित प्रदेश भी शामिल हैं. इस बार लोकसभा चुनाव में कहीं 7 से 5 तो कहीं 7 से 4 बजे तक मतदान होगा. एक ओर जहां मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर सेलिब्रिटी ट्वीटर पर गलत प्रचार करने वालों को माकूल जवाब दे रहे हैं. बॉलीवुड के एक्टर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर संजय खान की बेटी फराह खान अली (Farah Khan Ali) ने ट्वीट के जरिए हरे झंडे और पाकिस्तानी झंडे के अंतर को बताया है.

यह भी पढ़ें: Voting Time : इस बार कहीं 7 से 5 तो कहीं 7 से 4 बजे तक होगा मतदान, पढ़ें पूरी 

फराह खान अली ने ट्वीट किया है कि हरा झंडा एक इस्लामी झंडा है और इसका पाकिस्तान से कोई लेना देना नहीं है. दोनों झंडे एक दूसरे से पूरी तरह से अलग हैं. उन्होंने लिखा कि कुछ लोग इसे एक ही नजरिए से देखते हैं क्योंकि यह उनकी कट्टरता को रास आता है. फराह ने लोगों से सोच समझकर वोट देने की अपील की है. उन्होंने कहा कि यह केवल आपके और हमारे लिए नहीं है. यह पूरे भारत के लिए, सभी लोगों, सभी धर्मों, सभी जातियों और समाज के सभी सामाजिक और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए भी है. यह केवल कुछ खास लोगों के लिए नहीं है. वोट से बदलाव आता है.

यह भी पढ़ें: Lok sabha Election First Phase Live: पश्‍चिम बंगाल में अब तक सर्वार्धिक 38 फीसद मतदान

Source : News Nation Bureau

Lok Sabha Elections election lok sabha elections first phase Lok S Pakistan Flag vote Sanjay khan Farah Khan Ali first phase 91 Lok Sabha seats all seats in first phase 11th April voting elections in 20 states 11th April elections Green Flag
Advertisment
Advertisment
Advertisment