बिहार : गदहे की सवारी पड़ी महंगी, प्रत्याशी के खिलाफ FIR दर्ज

लोकसभा चुनाव में बिहार में एक निर्दलीय उम्मीदवार को गदहे की सवारी करनी महंगी पड़ गई है. उम्मीदवार के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत जहानाबाद के नगर थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
बिहार : गदहे की सवारी पड़ी महंगी, प्रत्याशी के खिलाफ FIR दर्ज

गधे की सवारी करता प्रत्याशी (फाइल फोटो)

Advertisment

लोकसभा चुनाव में बिहार में एक निर्दलीय उम्मीदवार को गदहे की सवारी करनी महंगी पड़ गई है. उम्मीदवार के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत जहानाबाद के नगर थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. जहानाबाद के निर्वाची पदाधिकारी नवीन कुमार ने बुधवार को बताया कि लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशी मणि भूषण शर्मा नामांकन दाखिल करने के लिए सोमवार को गदहे पर सवार होकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे थे, जो इस अधिनियम का खुला उल्लंघन है.

उन्होंने बताया कि दंडाधिकारी और जहानाबाद के अंचलाधिकारी सुनील कुमार शाह के लिखित बयान पर जहानाबाद नगर थाने में पशु अत्याचार अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. वैसे, बतौर निर्दलीय प्रत्याशी शर्मा का नामांकन तकनीकी कारणों से रद्द कर दिया गया था.

जहानाबाद के हुलासनगर के रहने वाले शर्मा का कहना था कि लोगों को जागरूक करने के लिए उन्होंने यह कदम उठाया था. शर्मा ने कहा था कि वह गदहे की सवारी कर राजनेताओं को आईना दिखाना चाहते हैं, जो आम लोगों को गदहे की तरह बेवकूफ समझते हैं.

जहानाबाद लोकसभा सीट पर सातवें और अंतिम चरण के तहत 19 मई को मतदान होना है.

Source : IANS

Bihar loksabha poll riding on donkey
Advertisment
Advertisment
Advertisment