Advertisment

लोकसभा चुनाव: ओडिशा के विधायक प्रकाश चंद्र बेहरा ने कांग्रेस का 'हाथ' छोड़ थामा BJP का 'कमल'

ओडिशा में शनिवार को कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने वाले विधायक प्रकाश चंद्र बेहरा रविवार को केंद्रीय मंत्री धर्मेद्र प्रधान की मौजूदगी में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हो गए.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
लोकसभा चुनाव: ओडिशा के विधायक प्रकाश चंद्र बेहरा ने कांग्रेस का 'हाथ' छोड़ थामा BJP का 'कमल'

ओडिशा : विधायक प्रकाश चंद्र बेहरा बीजेपी में हुए शामिल (फोटो-IANS)

Advertisment

ओडिशा में शनिवार को कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने वाले विधायक प्रकाश चंद्र बेहरा रविवार को केंद्रीय मंत्री धर्मेद्र प्रधान की मौजूदगी में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हो गए. इस मौके पर प्रधान के अलावा केंद्रीय मंत्री जुएल ओराम और बीजद के पूर्व सांसद बैजयंत जय पांडा भी मौजूद थे. राज्य के सलेपुर निर्वाचन क्षेत्र के विधायक बेहरा ने कांग्रेस नेतृत्व द्वारा अपनी 'उपेक्षा' और 'अपमान' का हवाला देकर प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया था. इसके एक दिन बाद वह बीजेपी में शामिल हुए.

ये भी पढ़ें: कांग्रेस ने 27 उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट की जारी, तिरुवनंतपुरम से शशि थरूर को टिकट, देखें पूरी सूची

हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए पांडा को पार्टी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और प्रवक्ता नियुक्त किया गया है. बीजेपी में शामिल होने के बाद बेहरा ने कहा, 'मुझे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरी आस्था है. मेरे निर्वाचन क्षेत्र के युवा सरकार के सर्जिकल स्ट्राइक जैसे कदम से बहुत प्रभावित हैं.'

वहीं, संवाददाताओं से बातचीत में प्रधान ने कहा कि बेहरा के आ जाने से बीजेपी को मोदी के नेतृत्व में ओडिशा में परिवर्तन लाने में मदद मिलेगी. उन्होंने कहा, 'मोदीजी के नेतृत्व में नया ओडिशा बनाने के लिए उनके बीजेपी में शामिल होने के फैसले का स्वागत है.' 

और पढ़ें: पश्चिमी ओडिशा से चुनाव लड़ सकते हैं नवीन पटनायक, कही ये बात

पार्टी में उनका स्वागत करते हुए, पांडा ने कहा, 'वह पार्टी को मजबूती देंगे और पहली बार प्रतिष्ठत केंद्रपाड़ा संसदीय सीट जीतने में पार्टी की मदद करेंगे.'

कटक जिले का सलेपुर विधानसभा क्षेत्र केंद्रपाड़ा लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा है. पांडा वर्ष 2014 का लोकसभा चुनाव बीजू जनता दल के उम्मीदवार के रूप में जीते थे. बेहरा पहली बार वर्ष 2014 में कटक जिले के सलेपुर क्षेत्र से विधायक चुने गए थे.

Source : IANS

BJP congress odisha General Election 2019 Prakash Chandra Behera Odisha MLA Loksabha polls
Advertisment
Advertisment
Advertisment