Exit Poll Results 2019: हरियाणा में बीजेपी कर रही Gain, पंजाब दे रहा NDA को Pain

NN Exit Poll के मुताबिक हरियाणा में जहां बीजेपी को एक सीट फायदे में जाती दिख रही है वहीं पंजाब में फायदा तो नहीं दिख रहा पर 2 सीटों का नुकसान जरूर हो रहा है.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
Exit Poll Results 2019: हरियाणा में बीजेपी कर रही Gain, पंजाब दे रहा NDA को Pain
Advertisment

लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे 23 मई (Lok Sabha Elections 2019 results on 23 may) को आ जाएंगे और फिर यह तय हो जाएगा अबकी बार केंद्र की सत्ता पर किसका राज होगा. लोकसभा में 13  सांसद देने वाला राज्य पंजाब और 10 सांसद देने वाले हरियाणा को लेकर कई एग्जिट पोल सामने आए थे, सभी एग्जिट पोल ने सीटों को लेकर अपने-अपने दावे किए थे. 

लोकसभा चुनाव से पहले हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने प्रण लिया था कि वो बीजेपी की झोली में राज्‍य की सभी लोकसभा सीटों को डाल देंगे, लेकिन अभी यह संभव होता नजर नहीं आ रहा है. हालांकि बीजेपी पिछले साल की तुलना में इस बार गेन कर रही है, लेकिन बीजेपी-अकाली दल की जोड़ी को सबसे ज्‍यादा Pain पंजाब दे रहा है.  NN Exit Poll के मुताबिक हरियाणा में जहां बीजेपी को एक सीट फायदे में जाती दिख रही है वहीं पंजाब में फायदा तो नहीं दिख रहा पर 2 सीटों का नुकसान जरूर हो रहा है.

Source : News Nation Bureau

Lok Sabha Chunav Result Lok Sabha Elections 2019 Lok Sabha Elec election results 2019 Lok Sabha Chunav Results 2019 General Election Results Elections Result election results 2019 india general election result 2019 lok sabha elections result 2019
Advertisment
Advertisment
Advertisment