Lok Sabha Election 2019: लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे 23 मई (Lok Sabha Elections 2019 results on 23 may) को आ जाएंगे और फिर यह तय हो जाएगा अबकी बार केंद्र की सत्ता पर किसका राज होगा. लोकसभा में 13 सांसद देने वाला राज्य पंजाब और 10 सांसद देने वाले हरियाणा को लेकर कई एग्जिट पोल सामने आए थे, सभी एग्जिट पोल ने सीटों को लेकर अपने-अपने दावे किए थे.
Exit Polls से जुड़ी सारी खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें- Click Here
लोकसभा चुनाव से पहले हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने प्रण लिया था कि वो बीजेपी की झोली में राज्य की सभी लोकसभा सीटों को डाल देंगे, लेकिन अभी यह संभव होता नजर नहीं आ रहा है. हालांकि बीजेपी पिछले साल की तुलना में इस बार गेन कर रही है, लेकिन बीजेपी-अकाली दल की जोड़ी को सबसे ज्यादा Pain पंजाब दे रहा है. NN Exit Poll के मुताबिक हरियाणा में जहां बीजेपी को एक सीट फायदे में जाती दिख रही है वहीं पंजाब में फायदा तो नहीं दिख रहा पर 2 सीटों का नुकसान जरूर हो रहा है.
यह भी पढ़ें: Exit poll के बाद नतीजों में अगर बहुमत से चूका NDA तो इस फॉर्मूले पर काम कर रहा विपक्ष
आइये जानते हैं कि कैसी तस्वीर सामने आ रही है पंजाब से-
News State के एग्जिट पोल के हिसाब से पंजाब लोकसभा सीटों पर वोट शेयर का समीकरण-
- SMD+BJP शिरोमणि अकाली दल और बीजेपी के गठबंधन को पंजाब में 32 फीसदी वोट शेयर मिलने की उम्मीद है.
- पंजाब में कांग्रेस को 37 फीसदी वोट शेयर मिलने की संभावना है.
- पंजाब में आम आदमी पार्टी को 18 फीसदी वोट शेयर मिलने की संभावना है.
- जबकि अन्य पार्टियों को 10 फीसदी वोट शेयर मिल सकते हैं.
- जबकि नोटा पर पंजाब में 3 फीसदी वोट गिरने की संभावना है.
News State के एग्जिट पोल के मुताबिक पंजाब लोकसभा सीटों का हिसाब किताब-
- SMD+BJP शिरोमणि अकाली दल और बीजेपी के गठबंधन को पंजाब में 4-6 सीटों पर जीत हासिल हो सकती है.
- जबकि कांग्रेस को 6-8 सीटों पर पंजाब में जीत मिलने की उम्मीद है.
- आम आमदी पार्टी को 1-2 सीटें मिल सकती हैं.
- जबकि अन्य के खाते में कोई सीट नहीं आएगी.
यह भी पढ़ें: South India News State Exit Poll 2019: चंद्रबाबू नायडू को झटका तो जगन मोहन के पक्ष में हवा
- आम आदमी पार्टी की 4 सीटों पर जीत
- 2014 के लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने आश्चर्यजनक प्रदर्शन करते हुए कुल वोटों का 24 प्रतिशत हासिल करते हुए 4 सीटों पर जीत दर्ज की थी. वहीं शिरोमणि अकाली दल ने भी चार सीटों पर कब्जा जमाया था. अकाली दल को सबसे ज्यादा 26.6% वोट मिले थे और 4 सीटें हासिल हुईं थीं. बीजेपी 2 सीट पर कब्जा जमाने में सफल हुई थी.
- अकाली दल को सबसे ज्यादा 26.6% वोट मिले थे
- बता दें 2014 के लोकसभा चुनाव में पंजाब आम आदमी पार्टी ने आश्चर्यजनक प्रदर्शन करते हुए कुल वोटों का 24 प्रतिशत हासिल करते हुए 4 सीटों पर जीत दर्ज की थी. वहीं शिरोमणि अकाली दल ने भी चार सीटों पर कब्जा जमाया था. अकाली दल को सबसे ज्यादा 26.6% वोट मिले थे और 4 सीटें हासिल हुईं थीं. बीजेपी 2 सीट पर कब्जा जमाने में सफल हुई थी.
- आप होगी साफ नहीं आधी पर सिमटेगी
- New State Exit Poll के मुताबिक पंजाब में पिछली बार आश्चर्यजनक रूप से 4 सीटें जीतने वाली आम आदमी पार्टी को 2 ही सीटें मिलती दिख रही हैं. यह भी अनुमान है कि इस बार आप, राज्य से साफ हो जाए.
यह भी पढ़ें: Exit Poll 2019: जानिए उन 5 राज्यों का Exit Poll, जो देश का अगला प्रधानमंत्री चुनते हैं
- पंजाब में मोदी का जादू नहीं चला
- अगर वोट शेयर की बात करें तो NS Exit Poll के मुताबिक पंजाब में बीजेपी-शिअद को 32 फीसद वोट मिल रहे हैं. कांग्रेस को 23%, आप को 18% वोट मिल रहे हैं. वहीं अन्य को 10 फीसद वोट मिल रहे हैं.
- पंजाब के लोकसभा चुनाव 2014 में शिरोमणि अकाली दल और बीजेपी गठबंधन को करीब 35 फीसद वोट मिले थे. इस बार 3 फीसद वोट कम मिल रहे हैं, जिसका प्रभाव सीटों पर भी दिख रहा है. आप यानी आम आदमी पार्टी को पिछली बार 24.5 फीसद वोट मिले थे लेकिन इस बार उसे जबर्दस्त नुकसान दिख रहा है.
- पंजाब की सीटें- अमृतसर, आनंदपुर साहिब, खडूर साहिब, गुरदासपुर, जालंधर, पटियाला, फतेहगढ़ साहिब, फरीदकोट, फिरोजपुर, भटिंडा, लुधियाना, संगरूर, होशियारपुर
- अकाली दल को सबसे ज्यादा 26.6% वोट मिले थे.
HIGHLIGHTS
- News State के एग्जिट पोल के हिसाब से पंजाब लोकसभा सीटों पर वोट शेयर का समीकरण
- News State के एग्जिट पोल के मुताबिक पंजाब लोकसभा सीटों का हिसाब किताब
- जानिए पंजाब लोकसभा सीटों के बारें में पूरी जानकारी
Source : News Nation Bureau