कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अपनी परंपरागत अमेठी सीट केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से 38,449 मतों के अंतर से हार गए. राहुल गांधी ने इस हार को स्वीकार करते हुए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, 'अमेठी में बीजेपी उम्मीदवार स्मृति ईरानी जीती हैं, मैं उन्हें बधाई देता हूं. लोकतंत्र में हार-जीत होती रहती है. मुझे अमेठी की जनता का फैसला स्वीकार है.' इसके साथ ही उन्होंने कहा, 'हमारी लड़ाई विचारधारा की है और हम उसके लिए साथ मिलकर लड़ते रहेंगे.'
स्मृति को 3,11,992 मत मिले, जबकि इस सीट से वर्ष 2004, वर्ष 2009 और वर्ष 2014 में लाखों के अंतर जीतने वाले राहुल को इस बार मात्र 2,73,543 मत मिले. सुबह में मतगणना शुरू होने के बाद से स्मृति लगातार माममूली बढ़त बनाए रहीं. मगर दोपहर बाद उनके और राहुल के बीच हासिल मतों का अंतर बढ़ता चला गया.
Source : IANS