बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) 97.5 प्रतिशत स्कोर करने के करीब है. बीजेपी जहां सभी 17 सीटें जीतने के करीब है, वहीं उसकी सहयोगी पार्टी जनता दल (युनाटेड) 17 में से 16 सीटों पर आगे है. बीजेपी की एक और सहयोगी लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) सभी छह सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. यहां की 40 सीटों में से राजग गठबंधन में बीजेपी 17, जद(यू) 17 और लोजपा छह सीटों पर चुनाव लड़ रही थी, जिसमें से राजग 39 सीटों पर जीत की ओर अग्रसर है.
जहानाबाद में कांटे का मुकाबला है. यहां जद(यू) पिछड़ने के बाद राजद पर 925 वोटों से आगे है. बिहार में केवल एक सीट किशनगंज कांग्रेस-राजद गठबंधन को मिली है. जहां कांग्रेस के डॉ. मोहम्मद जावेद जद(यू) उम्मीदवार सैदय मोहम्मद अशरफ से आगे चल रहे हैं.
ये भी पढ़ें: जीत के बाद बोले नीतीश कुमार, जनता ने केंद्र और राज्य सरकार के कार्यो पर मुहर लगाई
राजद को यहां एक भी सीट नहीं मिलना लालू प्रसाद की सोशल इंजीनियरिंग पर भी सवाल उठाता है, जिसके जरिए लालू यहां दशकों तक राजनीति करते रहे हैं.
Source : IANS