Advertisment

चीन भी चाहता है कि फिर सत्ता में आएं नरेंद्र मोदी, लोकसभा चुनाव जिताने की पेशकश

बीजेपी (BJP) को हराने के लिए विपक्षी दल एक हो रहे हैं तो वहीं चीन ने कहा है कि वो मोदी को चुनाव जीता सकते हैं.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
चीन भी चाहता है कि फिर सत्ता में आएं नरेंद्र मोदी, लोकसभा चुनाव जिताने की पेशकश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Advertisment

लोकसभा चुनाव (LokSbha Elction 2019) में जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और उनकी पार्टी बीजेपी (BJP) को हराने के लिए विपक्षी दल एक हो रहे हैं तो वहीं चीन ने कहा है कि वो मोदी को चुनाव जीता सकते हैं. चीन की सरकारी मीडिया ग्लोबल टाइम्स (Global Times) ने कहा है कि भारत में रोजगार (employment) में वृद्धि करने में उसका देश भारत की मदद कर सकता है. ग्लोबल टाइम्स (Global Times) ने कहा है कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत में चीनी निवेश को बढ़ावा देते हैं, तो इससे ज्यादा से ज्यादा रोजगारों का सृजन होगा, जिसका फायदा मोदी को आम चुनाव में मिलेगा.

यह भी पढ़ेंः अब फेसबुक भी करेगी भारतीय चुनाव की निगरानी, सिंगापुर में बनाया परिचालन केंद्र

बीजेपी के चुनावी वादे के अनुकूल रोजगार न पैदा होने से विपक्षी दल केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर हमलावर है. विपक्ष् महागठबंधन के जरिए बीजेपी को लोकसभा चुनाव 2019 में मात देने की तैयारी में है. विपक्ष के बड़े नेता पिछले दिनों कोलकाता में एक मंच पर इकट्ठा भी हुए थे और सबने मोदी सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्‍प लिया था. इस मंच से बेरोजगारी काे भी एक प्रमुख मुद्दा बनाया गया. बताया गया कि देश में बेरोजगारी कम नहीं हुई.

यह भी पढ़ेंः एससी-एसटी एक्ट में बदलाव से जुड़ी सभी याचिकाओं पर अंतिम सुनवाई अब 19 फरवरी को

अगर ग्लोबल टाइम्स के दावों की बात करें तो चीन में रोजगार की कोई कमी नहीं है, जिसका कारण यह है कि वहां मैन्युफैक्चरिंग के क्षेत्र में बड़े-बड़े काम हो रहे हैं. ऐसे में चीन की सरकारी मीडिया ग्लोबल टाइम्स ने कहा है कि रोजगार पैदा करने में चीन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मदद कर सकता है.

यह भी पढ़ेंः रोचक तथ्‍य : सर्वाधिक वोटों से जीतने वाले टॉप टेन नेताओं की लिस्‍ट में इस स्‍थान पर हैं PM मोदी

ग्लोबल टाइम्स ने दावा किया है कि रोजगार की कमी के कारण जनता में मोदी सरकार के प्रति रोष है और यह चीन के लिए अच्छी खबर नहीं है, क्योंकि चीन चाहता है कि मोदी फिर सत्ता में आएं. ग्लोबल टाइम्स ने कहा, 'डोकलाम में गतिरोध के एक साल से भी अधिक समय बाद दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों में प्रगति हो रही है.भारत की केंद्र सरकार कमजोर और जनसंख्या व्यापक है. हमें उम्मीद है कि मोदी के प्रति लोगों का नजरिया बदलेगा, जिससे वह आर्थिक सुधार और चीन-भारत के आर्थिक संबंध को आगे बढ़ाने के लिए पर्याप्त समर्थन पा सकेंगे. '

कशमकश में भारत

समाचारपत्र के मुताबिक, 'ऐसा लगता है कि भारत कशमकश में है. अगर नई दिल्ली चीनी निवेश पर लगाम लगाता है, तो इससे अपरिहार्य तौर पर युवा अबादी के रोजगार में कटौती होगी. चीन का भारत में निवेश मूलतः श्रम-गहन क्षेत्रों जैसे स्मार्टफोन संयंत्रों के निर्माण पर केंद्रित है. चीन आउटबॉन्ड इन्वेस्टमेंट में बड़े उछाल का साक्षी रहा है, क्योंकि इसका श्रम लागत से होने वाला लाभ सीमित हुआ है. अगर भारत खुद को चीनी निवेश का एक आकर्षक गंतव्य बनाता है, तो इससे दक्षिण एशियाई देश में रोजगारों के सृजन को समर्थन मिलेगा. 

चीनी संजीवनी की जरूरत

रिपोर्ट में कहा गया है कि आम चुनाव से पहले मोदी सरकार को रोजगार के मोर्चे पर अच्छी खबर की जरूरत है और अधिक से अधिक चीनी निवेश को आकर्षित करने से इसमें मदद मिल सकती है. ग्लोबल टाइम्स के मुताबिक, 'चीनी कंपनियों को भारत के श्रम-गहन उद्योगों में निवेश के लिए उत्साहित करने से इस लक्ष्य को हासिल करने में मदद मिलेगी और चीनी निवेश में तीव्र वृद्धि से आम चुनाव से पहले मोदी को अपने राजनीतिक रुतबे को मजबूत करने में मदद मिलेगी. '

Source : News Nation Bureau

Narendra Modi BJP congress china Lok Sabha Elections 2019 Employment News General Elections 2019
Advertisment
Advertisment