लोकसभा चुनाव में अब महज कुछ महीनों का वक्त रह गया है ऐसे में सब के मन में यही सवाल उठ रहे हैं कि अबकी बार साल 2019 में किसकी सरकार. इसी सवाल पर आपकी जिज्ञासा को शांत करने के लिए आपके पसंदीदा समाचार चैनल न्यूज नेशन कर रहा देश का सबसे बड़ा ओपिनियन पोल जिससे होगा साफ किसको मिलेगी ताज और किसके सिर पर गिरेगी हार की गाज. इस ओपियनियन पोल के जरिए हम आपको देश के अलग-अलग राज्यों में जनता का मूड क्या है और वो किसे सत्ता में देखना चाहते हैं उस पर उनकी राय बताएंगे. जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और पंजाब के बाद आज बारी है हरियाणा और दिल्ली की. इन दोनों राज्यो में कौन मारेगा बाजी और आने वाले लोकसभा चुनाव में वहां की जनता किसके हाथ में सौपेंगी सत्ता? इसका जवाब जानने के लिए देखिए न्यून नेशन का सबसे विश्वसनीय ओपिनियन पोल जिससे पता चलेगा कि वहां के लोग आखिर देश और राज्य में किसकी सरकार चाहते हैं.
Source : News Nation Bureau