प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कांग्रेस पर देश को लूटने का आरोप लगाया और कहा कि पांच वर्ष के अपने कार्यकाल में वह कांग्रेस को जेल के मुहाने तक ले आए हैं. उन्होंने गुजरात के जूनागढ़ में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, "मुझे और पांच वर्ष का समय दीजिए और मैं सुनिश्चित करूंगा कि वे जेल में हो." कांग्रेस के घोषणापत्र को 'ढकोसला पत्र' बताते हुए प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर अपने घोषणापत्र में राजद्रोह को हटाने का वादा करने के लिए आलोचना की.
मोदी ने कहा, "वे चाहते हैं कि हमारी सेना बे हथियार हो जाए. वे टुकड़े-टुकड़े गैंग की रक्षा करना चाहते हैं- चाहे अपराध कितना भी बड़ा हो, उन्हें जमानत लेने का अधिकार है. वे क्यों ऐसा कर रहे हैं? क्या वे जेल जाने की तैयारी कर रहे हैं? मैं पांच वर्षो में उन्हें जेल के दरवाजे तक लेकर आया हूं. मुझे और पांच वर्ष दीजिए, और मैं सुनिश्चित करूंगा कि वे जेल में हों."
मोदी ने कहा, "कांग्रेस पैसे लूटने की शक्ति देना चाहती हैं, और कांग्रेस में केवल एक परिवार है. पार्टी ने गरीबी हटाने के नाम पर केवल फर्जी वादे किए हैं. देश में तभी समृद्धि आ सकती है, जब यह सुरक्षित हो."
Source : IANS