Advertisment

गुजरात की दाहोद लोकसभा सीट के इस मतदान केंद्र पर फिर होगा मतदान, बूथ कैप्चरिंग का आरोप

बीजेपी नेता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लाइव स्ट्रीमिंग की थी. इसमें वह EVM से वोट डाल रहा है. साथ ही वहां मौजूद स्टाफ को शांति बनाए रखने की अपील कर रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. प्रभा तावीयाड़ ने स्थानीय चुनाव अधिकारी को शिकायत की थी,

author-image
Prashant Jha
एडिट
New Update
voting

दाहोद में चुनाव रद्द( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

गुजरात की दाहोद लोकसभा सीट पर फिर मतदान होगा.  मतदान केंद्र में गड़बड़ी की सूचना मिलने के बाद चुनाव आयोग ने फिर से वोटिंग कराने का फैसला किया है. आरोप है कि इस मतदान केंद्र पर बूथ कैप्चरिंग की कोशिश की गई थी.  चुनाव आयोग को संतरामपुर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र क्रमांक 220 परथमपुर में मतदान में गड़बड़ी होने की सूचना मिली थी. इसके बाद चुनाव आयोग ने इस केंद्र पर फिर से मतदान कराने का ऐलान किया है.मतदान 11 मई, 2024 शनिवार को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे के बीच होगा. बता दें कि, गजरात के दाहोद में एक व्यकित ने मतदान के दौरान लाइव स्ट्रीमिंग की थी.

हालांकि, पुलिस ने आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है.  आरोपी का संबंध बीजेपी से है. जानकारी के मुताबिक, आरोपी बीजेपी का नेता है. उसने वोटिंग के दौरान लाइव स्ट्रीमिंग कर दी. इसके खिलाफ कांग्रेस ने चुनाव आयोग से शिकायत की. चुनाव आयोग ने वोटिंग को निरस्त करते हुए नई तारीख की घोषणा कर दी है. जानकारी के मुताबिक बीजेपी नेता ने 7 मई को EVM से वोट डालने के दौरान लाइव स्ट्रीमिंग कर दी. ये वीडियो एक दिन बाद 8 मई को सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी. इसके बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपी को अरेस्ट किया. 

कांग्रेस प्रत्याशी की शिकायत पर बीजेपी नेता गिरफ्तार

बीजेपी नेता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लाइव स्ट्रीमिंग की थी. इसमें वह EVM से वोट डाल रहा है. साथ ही वहां मौजूद स्टाफ को शांति बनाए रखने की अपील कर रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. प्रभा तावीयाड़ ने स्थानीय चुनाव अधिकारी को शिकायत की थी, साथ ही उन्होंने दोबारा मतदान की मांग की थी. जिसपर चुनाव आयोग ने वोटिंग को रद्द करते हुए नई तारीख का ऐलान किया. 

Source : News Nation Bureau

Lok Sabha Election 2024 2024 Lok Sabha election gujarat Lok Sabha 2024 Gujarat news today gujarat dahod lok sabha seat Lok Sabha 2024 Elections
Advertisment
Advertisment
Advertisment