पंजाब की गुरदासपुर लोकसभा सीट पर सभी की नजर थी. यहां पर कांग्रेस के सुनील जाखड़ से भाजपा के सन्नी देओल का मुकाबला था. सुबह से इस सीट पर काफी नजदीकी लड़ाई देखने को मिल रही थी. अब खबर ये है कि बीजेपी के सनी देओल ने इस सीट से 77 हजार मतों से चुनाव जीत लिया है लेकिन अभी आधिकारिक घोषणा बाकी है. गुरदासपुर में सन्नी देओल को 5 लाख 50 हजार 766 वोट मिले जबकि कांग्रेस के सुनील जाखड़ को 4 लाख 73 हजार 659 वोट मिले.
बता दें कि विनोद खन्ना के निधन से इस सीट पर 2017 में उपचुनाव हुआ और कांग्रेस उम्मीदवार सुनील जाखड़ ने बीजेपी के सवर्ण सिंह सलारिया को 1,93,219 मतों के अंतर से पराजित किया था. लेकिन, उससे पहले पिछले करीब दो दशक से इस सीट पर बीजेपी का ही कब्जा रहा था.
गुरदासपुर लोकसभा सीट पर 19 मई को आखिरी चरण में वोट डाले गए थे. इस बार यहां 69.36 फीसदी मतदान रिकॉर्ड किया गया. इससे पहले साल 2014 में गुरदासपुर लोकसभा सीट पर कुल 69.76 फीसदी वोटिंग हुई थी जबकि 2009 के चुनाव में 71.34 फीसदी वोट दर्ज किए गए थे. पिछले दो बार के लोकसभा चुनावों की तुलना में इस बार वोटिंग प्रतिशत में मामूली गिरावट दर्ज की गई थी.
Source : News Nation Bureau