चुनावी माहौल में नेता एक दूसरे के खिलाफ आरोप-प्रत्यारोप लगाते रहते हैं. आम आदमी पार्टी के उत्तर-पश्चिमी लोकसभा से बीजेपी प्रत्याशी हंसराज हंस पर चुनाव आयोग के कानूनों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है. वहीं अब हंसराज हंस ने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है.
यह भी पढ़ें: पुलवामा के बाद जो मोदी सरकार ने किया है, मनमोहन सरकार मुंबई हमले के समय ही कर सकती थी: सुषमा स्वराज
हंसराज हंस ने अरविंद केजरीवाल को खुरापाती कहा है. हंसराज हंस ने कहा कि केजरीवाल इतना शैतान है कि मुझे तकलीफ हुई है. केजरीवाल ने वाल्मीकियों को खुश करने के लिए झाड़ू चुनाव निशान रखा. अन्ना ने केजरीवाल को गंदगी कहा था. अरविंद केजरीवाल को दलितों के साथ पता नहीं क्या दुश्मनी है. केजरीवाल का दिमाग खुरापाती है.
हंसराज हंस ने कहा कि मुझे पूरे देश के लोगों से मोहब्बत मिली है. मुझे जात-पात में केजरीवाल फंसा रहे हैं. मैं खुश हूं कि लोगों से इतना प्यार मिल रहा है. उन्होंने कहा कि मज़हब अगर बदला होता तो कोहराम मच जाता. मेरे बच्चे मेरी बीवी मुझे न जीने देते. हंसराज हंस ने कहा वह केजरीवाल को माफी मांगने का मौका दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि केजरीवाल अपने शब्द वापस ले लें नहीं तो मानहानि का केस करूंगा.
यह भी पढ़ें: सोनाक्षी सिन्हा ने ट्विटर पर मांगा शत्रुघ्न के लिए वोट, ट्रोलर्स दे दिए ये करारे जवाब
गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी ने उत्तर-पश्चिमी लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी हंस राज हंस पर चुनाव आयोग के कानूनों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है. गुरुवार को आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने कहा था कि दिल्ली की उत्तर-पश्चिमी लोकसभा सीट एससी के लिए रिजर्व है. बीजेपी ने हंसराज हंस को प्रत्याशी बनाया है. उन्होंने कहा कि हंसराज हंस एससी समुदाय से नहीं आते हैं. नामांकन पत्र में भाजपा प्रत्याशी द्वारा कुछ जानकारियां छुपाई गई हैं.
राजेंद्र पाल गौतम ने बताया था कि भाजपा प्रत्याशी हंसराज हंस 20 फरवरी 2014 को धर्म परिवर्तन कर, इस्लाम कबूल कर चुके हैं. राजेंद्र पाल गौतम ने साक्ष्य भी प्रस्तुत किया था. उन्होंने कहा कि इस संबंध में देश के कई प्रतिष्ठित अखबारों में खबर छपी थी. इसके अलावा मीडिया चैनलों पर इस संबंध में स्टोरी दिखाई गई थी.
यह भी पढ़ें: कुमार विश्वास ने प्रियंका के सांप वाले वीडियो पर ली चुटकी, कहा-'गिरगिट' ने 'बाल अजगर' भेजे थे, लेकिन...
Source : News Nation Bureau