लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019) के पहले चरण का मतदान शुरू हो गया. इसे लेकर राजनीतिक पार्टियों के दिग्गज नेता एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहा हैं. उत्तराखंड के पूर्व सीएम और नैनीताल से कांग्रेसी प्रत्याशी हरीश रावत ने पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला बोला हैं.
हरिश रावत ने न्यूज नेशन से बातचीत में कहा, उत्तराखंड और देश की जनता सत्ता परिवर्तन के लिए वोट करेगी. जो वादे पीएम मोदी की तरफ से करे गए थे वह पूरे नहीं हुए. राफेल का सच सबके सामने आ गया है .खुद सर्वोच्च न्यायालय ने माना है कि जो खबरें अखबारों में लिक हुई हैं वह पूरी तरह से सच्ची है उन्हें सबूत माना जाएगा. आज देश की जनता राफेल के भ्रष्टाचार को देखते हुए मतदान करेगी.
चुनाव को अपने अस्तित्व से जुड़ा
हरीश रावत ने कहा कि आज उत्तराखंड और हल्द्वानी की जनता को तय करना होगा कि उन्हें मेरी जरूरत है या नहीं. जब हमारी यूपीए सरकार थी, जब मैं उत्तराखंड का मुख्यमंत्री था, हमने विकास का काम किया, रोजगार का काम किया. आज जनता हमारे द्वारा किए गए कामों को याद रखकर मतदान करेगी.
पहाड़ पर नहीं है महागठबंधन का असर
हरीश रावत का दावा है कि उत्तराखंड में महागठबंधन का कोई असर नहीं है. यहां सीधी टक्कर बीजेपी और कांग्रेस के बीच है. उसी को देखते हुए जनता वोट डालेगी. हालांकि, पिछली बार बसपा प्रत्याशी को इसी सीट से 59000 वोट मिले थे और इस बार भी सपा बसपा के संयुक्त प्रत्याशी हल्द्वानी नैनीताल से खड़े हैं.
जनता से वोट की अपील, पर खुद नहीं डालेंगे वोट
न्यूज नेशन के जरिए हरीश रावत ने भले ही प्रदेश की जनता से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की हो, लेकिन हरीश रावत खुद अपने वोट के अधिकार का प्रयोग नहीं करेंगे. हरीश रावत का वोट देहरादून में है, जो हल्द्वानी से करीब 300 किलोमीटर दूर है. हरीश रावत दिनभर हल्द्वानी नैनीताल क्षेत्र में रहेंगे और देर शाम असम के लिए उड़ान भरेंगे. गौरतलब है कि हरीश रावत कांग्रेस के असम प्रभारी भी हैं.
Source : News Nation Bureau