Advertisment

भारत के मन की बात में बोले राजनाथ सिंह- 2014 के नतीजों पर खड़ी करेंगे बुलंद इमारत

लोकसभा चुनावों (Loksabha Elections 2019) के लिए बीजेपी (BJP) अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) और गृह मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) रविवार को भारत के मन की बात कैंपेन की शुरुआत की.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
भारत के मन की बात में बोले राजनाथ सिंह- 2014 के नतीजों पर खड़ी करेंगे बुलंद इमारत

गृह मंत्री राजनाथ सिंह

Advertisment

लोकसभा चुनावों (Loksabha Elections 2019) के लिए बीजेपी (BJP) अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) और गृह मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) रविवार को भारत के मन की बात कैंपेन की शुरुआत की. राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने कहा, जो जनता के लिए काम करता है जनता उम्मीद भी उसी से करती है. जनता की उम्मीदों और अपेक्षाओं की कसौटी पर खरा उतरने की चुनौती पीएम मोदी ने स्वीकार की है.

राजनाथ सिंह ने कहा, जनभागीदारी से ही लोकतंत्र को मजबूती मिलती है. देश में पहली बार कोई राजनीतिक दल अपना संकल्प पत्र बनाने के लिए इतने बड़े स्तर पर जनसंपर्क करने जा रहा है. उन्होंने बताया कि 12 क्षेत्रों में घोषणा पत्र पर लोगों की राय ली जाएगी और 2014 के नतीजों पर बुलंद इमारत खड़ी करनी है.

स्वतंत्र भारत के इतिहास में डेढ़ गुना कीमत देने का काम मोदी सरकार में हुआ है. 2022 तक किसानों की आय दोगुना करने के लिए काम किए गए है और इसके लिए अंतरिम बजट में किसानों के लिए छह हजार रुपये सालाना आय सुनिश्चित की गई है.

यह भी पढ़ेंः लोकसभा चुनाव : बीजेपी ने शुरू किया 'भारत के मन की बात', शाह ने कहा- 2014 से पहले सिर्फ झूठे वादे किए गए

बीजेपी ने अपने इस अभियान को 'संकल्प पत्र : भारत के मन की बात' नाम दिया है. इसके जरिए बीजेपी लोगों की राय लेकर अपना संकल्प पत्र (घोषणा पत्र) तैयार करेगी. राम जन्मभूमि और गंगा समेत सभी अहम विषय शामिल होंगे.

इस बीच BJP ने संकल्प पत्र तैयार करने के लिए 12 उप समितियों को घोषणा भी कर दी है, जो विभिन्न विषयों पर लोगों की राय और अन्य सामग्री जुटाएंगी. इनमें शिवराज सिंह चौहान कृषि व सहकारिता, अरुण जेटली अर्थव्यवस्था, उद्योग, व्यापार, पर्यटन, हरदीप पुरी आधारभूत ढांचा, सिंचाई, ग्रामीण विकास,राजीव चंद्रशेखर युवा व खेलकूद, स्मृति ईरानी महिला सशक्तिकरण, थावरचंद गहलोत समावेशी विकास, एससी, एसटी, पिछड़ा वर्ग, अलंपसंख्यक आदि, हर्षवर्धन सुशासन, वन पर्यावरण, विज्ञान, पर्यावरण,  प्रकाश जावडेकर शिक्षा व कौशल, बीसी खंडूड़ी राष्ट्रीय सुरक्षा, आतंकवाद, सेना आदि, विनय सहस्त्रबुद्धे विदेश नीति, महेश शर्मा, गंगा, राम जन्मभूमि, योग, सांस्कृतिक धरोहर व बंड़ारू दत्तात्रेय व संजय पासवान मजदूर बुनकर मछुआरा संबंधी उपसमितियों की जिम्मेदारी संभालेंगे.

Source : News Nation Bureau

Lok Sabha Election BJP amit shah Bhartiya Janata Party Bharat Ke Mann Ki Baat
Advertisment
Advertisment
Advertisment