Lok Sabha Election Janadesh 2024: लोकसभा चुनाव के सातवें चरण और आखिरी चरण का मतदान आज यानी 1 जून को पूरा हो जाएगा. मतदान खत्म होते ही शाम को एग्जिट पोल के नतीजे भी जारी कर दिए जाएंगे, जिसमें बताया जाएगा कि किस पार्टी को कितनी सीटें मिलने की संभावना है. यह एग्जिट पोल काफी दिलचस्प होता है. ऐसे में हम आपको एग्जिट पोल से जुड़े तथ्य बताएंगे कि क्या वाकई एग्जिट पोल के नतीजे सटीक होते हैं? बता दें कि भारत में चुनावी एग्जिट पोल की शुरुआत साल 1957 से हुई और तब से यह सिलसिला जारी है. पहला सर्वेक्षण इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक ओपिनियन द्वारा आयोजित किया गया था. यानी देश में दूसरे लोकसभा चुनाव से एग्जिट पोल होना शुरू हो गया.
तो आइए देखते हैं कि साल 2009, 2014 और 2019 के एग्जिट पोल कितने सही थे
साल 2009 में यूपीए की सरकार थी. इस चुनाव में यूपीए दूसरी बार सत्ता में आई थी. 2009 के लोकसभा चुनाव में चार बड़ी पोल एजेंसियों के एग्जिट पोल के मुताबिक यूपीए को औसतन 195 सीटें और एनडीए को 185 सीटें मिली थीं. हालांकि, जब चुनाव नतीजे आए तो मामला बिल्कुल उलट हो गया था. यूपीए को 262 और एनडीए को 158 सीटें मिलीं. इस एग्जिट पोल में यूपीए को 52 सीटें ज्यादा और एनडीए को 22 सीटें कम मिली थीं.
साल 2014 के एग्जिट पोल
2014 के लोकसभा चुनाव में एग्जिट पोल में एनडीए को औसतन 283 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया था, जबकि यूपीए को 105 सीटें मिलने का दावा किया गया था. लेकिन इस एग्जिट पोल के नतीजे जारी करने वाले एजेंसी पूरी तरह से फेल हो गए, जिस तरह से एनडीए ने अपनी पारी खेली उसने सभी को हैरान कर दिया. एनडीए को 336 सीटें मिलीं, जिसमें अकेले बीजेपी ने 282 सीटें जीतीं. यूपीए के पास सिर्फ 60 सीटें रह गईं, जिनमें से कांग्रेस के पास 44 सीटें थीं.
ये भी पढ़ें- मोदी के 10 साल में कितना मजबूत हुआ भारत? अगर तीसरी बार PM बने तो सामने होंगी क्या चुनौतियां!
साल 2019 के एग्जिट पोल
अब बात करते हैं साल 2019 की. साल 2019 में एनडीए को अपनी ताकत दोहरानी थी और कांग्रेस को सत्ता में वापसी करनी थी लेकिन साल 2019 के आंकड़ों ने चौंका दिया. 2019 के लोकसभा चुनाव में एग्जिट पोल में एनडीए को औसतन 306 सीटें मिली थीं, जबकि यूपीए को 120 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया था, लेकिन इस बार भी एग्जिट पोल के नतीजे फेल हो गए. 2019 के लोकसभा चुनाव में एनडीए को 353 सीटें मिलीं और अकेले बीजेपी के पास 300 सीटें थीं. वहीं यूपीए को 93 सीटें मिलीं, जिसमें से कांग्रेस को 52 सीटें मिलीं.
Source : News Nation Bureau