Lok Sabha elections 2024: अमेठी से भाजपा की प्रत्याशी और वर्तमान सांसद स्मृति ईरानी एक बार फिर अमेठी से चुनावी मैदान में हैं. बीते सोमवार को उन्होंने यहां पर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था. चुनावी हलफनामे में ईरानी ने अपनी कुल संपत्ति का ब्योरा दिया है. उन्होंने अपने अलावा अपने पति की संपत्ति को भी साझा किया है. हलफनामे में उन्होंने बड़ा खुलास भी किया है. अमेठी से भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी ने अपने चुनावी हलफनामे में आठ करोड़ से अधिक की संपत्ति का ब्योरा दिया है. बीते साल उनकी संपत्ति में बढ़ोतरी देखी गई. स्मृति ईरानी का पूरा नाम स्मृति जुबिन ईरानी है. उन्होंने अपने चुनावी हलफनामें में जानकारी दी कि उनके पास कुल आठ करोड़ 45 लाख 24 हजार 296 रुपये की सपंत्ति है.
ये भी पढ़ें: ..तो इस वजह से रायबरेली से चुनाव नहीं लड़ रहीं प्रियंका गांधी, खुद ही की तस्वीर साफ
पांच साल में स्मृति ईरानी हुई और अमीर
स्मृति ईरान की संपत्ति में बीते पांच सालों में चार करोड़ रुपये से अधिक का इजाफा हुआ है. मगर चौंकाने वाली बात ये है कि उन पर लाखों का कर्जा भी है.
स्मृति ईरानी पर है इतना कर्जा
हलफनामे में स्मृति ने जानकारी दी कि उनके ऊपर एचडीएफसी बैंक का 1655830 रुपये का कर्जा भी है. वहीं पांच साल पहले उनके ऊपर किसी तरह का लोन नहीं था. उन्होंने बताया कि उनके पास 108740 रुपये नगद है. वहीं 2548497 रुपये बैंक में जमा हैं. वहीं 8815107 रुपये बॉन्ड में भी निवेश किया है. वहीं डाकघर में 3077936 रूपये जमा हैं. स्मृति ईरानी के पास सोने और चांदी के 3748440 रुपये आभूषण मौजूद हैं. ईरानी के पास मंहगी लग्जरी कार है. इसकी कीमत 2786053 रुपये है.
स्मृति ईरानी के पास कुल 30894296 की चल संपत्ति है. वहीं अचल संपति में 56630000 रुपये की है. इसके साथ 7809523 की अतिरिक्त संपत्ति भी है. वहीं उनके पति की बात करें तो उनके पास कुल 8 करोड़ 81 लाख 790 रुपये की कुल संपत्ति की जानकारी है.
Source : News Nation Bureau