लोकसभा चुनाव के मद्देनजर लागू आदर्श चुनाव आचार संहिता में पुलिस भी सख्त हो गई है. इसी सख्ती का असर है कि बुलंदशहर पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध असलहों समेत करोड़ों की शराब और नगदी बरामद की है.
बुलंदशहर के एसएसपी एन कोलांची ने बताया कि शहर पुलिस को चेकिंग के दौरान 405 अवैध असलहे, 739 जिंदा कारतूस, दो करोड़ रुपए मूल्य की शराब और डेढ़ करोड़ रुपए नगद बरामद हुए हैं. शहर पुलिस ने जांच अभियान में और सख्ती बरतने की मंशा जताई है.
अवैध असलहों और शराब के साथ पकड़े गए आरोपियों को विभिन्न धाराओं में निरुद्ध कर जेल भेज दिया गया है. गौरतलब है बुलंदशहर में दूसरे चरण के मतदान के तहत 1 अप्रैल को मतदान होगा.
Source : News Nation Bureau