लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019) को लेकर बिहार में नेता एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. इसी क्रम में जेडीयू के प्रवक्ता संजय सिंह (Sanjay Singh) ने आरजेडी सांसद और लालू प्रसाद की बड़ी बेटी मीसा भारती (Misa Bharti) की तुलना शूर्पणखा से कर दी है. इसे लेकर बिहार की सियासत गरम है.
यह भी पढ़ें ः राजस्थान में 5 युवकों ने पति के सामने किया युवती से सामूहिक दुष्कर्म, बनाया अश्लील वीडियो
संजय सिंह ने मंगलवार को कहा, जिस तरह से शूर्पणखा रावण और विभीषण के बीच झगड़ा लगवाती थी वही काम आज मीसा भारती कर रही हैं. उन्होंने आगे कहा, मीसा भारती आज अपने भाइयों तेजप्रताप यादव और तेजस्वी यादव को लड़वाने का काम कर रही हैं. संजय सिंह के इस आरोप पर आरजेडी और हम ने भी पलटवार किया है.
यह भी पढ़ें ः Akshaya Tritiya 2019: गोल्ड का आया अभी-अभी आज का रेट, खरीदने से पहले देखें भाव
इसके बाद आरजेडी विधायक विजय प्रकाश ने जेडीयू (JDU) की तुलना राक्षसी समाज से कर दी. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हम नेता जीतन राम मांझी ने भी इस बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, जेडीयू का यह बयान केवल मीसा भारती का नहीं बल्कि पूरी महिला समाज का अपमान करने वाला वाला बयान है.
HIGHLIGHTS
- लालू प्रसाद की बड़ी बेटी हैं मीसा भारती
- मीसा भारती की तुलना शूर्पणखा से कर दी
- जेडीयू की तुलना राक्षसी समाज से कर दी
Source : News Nation Bureau