देश में लोकसभा चुनाव का दौर चल रहा है और 6 मई को पांचवें चरण के तहत वोट डाले जाएंगे. वोटिंग के समय मतदाताओं को जागरूक करने के लिए तरह -तरह की मुहिम और विज्ञापन चलाए जाते है . वहीं झारखंड में जनता को मतदान के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए एक अनोखी पहल की गई है. यहां मतदान केंद्र को रेल कोच का रूप दिया गया है. जो लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.
दरअसल, झारखंड के हजारीबाग लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के रामगढ़ प्रखंड में एक मतदान केंद्र को रेल के कोच के डिजाइन में बनाया गया है. इस मतदान केंद्र को देखकर लगेगा जैसे आप रेलवे स्टेशन पर है और सामने ट्रेन खड़ी है.
दुलमी की बीडीओ जया शंखी मुर्मू ने कहा, 'स्कूल को ट्रेन के कोच का रूप देने का आइडिया मतदाताओं में जागरूकता पैदा करना है और मतदान प्रतिशत को बढ़ाना है. लोग बहुत ज्यादा उत्साहित है और वो इस जगह को देखने आ रहे है. यहां तक बच्चे भी यहां वापस आने पर खुश होंगे.'
बता दें कि 6 मई को झारखंड में हजारीबाग समेत कुल चार सीटों पर वोटिंग होनी है. इन सीटों में हजारीबाग के अलावा रांची, खूंटी और कोडरमा सीटों पर वोटिंग होनी है.