Lok Sabha Election 2019: छिंदवाड़ा की जनता से बोले कमलनाथ, मेरा बेटा काम न करे तो उसके कपड़े फाड़ देना

कमलनाथ ने क्षेत्र से अपने 40 साल के जुड़ाव का जिक्र करते हुए कहा कि अब उन्होंने छिंदवाड़ा की जनता की सेवा करने का जिम्मा अपने बेटे को सौंपा है ताकि वह मध्यप्रदेश के लिए काम कर सके.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
Lok Sabha Election 2019: छिंदवाड़ा की जनता से बोले कमलनाथ, मेरा बेटा काम न करे तो उसके कपड़े फाड़ देना

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ

Advertisment

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने छिंदवाडा में अपने बेटे नकुल के पक्ष में यहां चुनाव प्रचार करते हुए कहा कि अगर उनका बेटा काम नहीं करे तो लोग उसके कपड़े फाड़ दें. कमलनाथ ने क्षेत्र से अपने 40 साल के जुड़ाव का जिक्र करते हुए कहा कि अब उन्होंने छिंदवाड़ा की जनता की सेवा करने का जिम्मा अपने बेटे को सौंपा है ताकि वह मध्यप्रदेश के लिए काम कर सके. उन्होंने कहा, ‘मैं आज जहां हूं वहां इसलिए हूं क्योंकि आपने मुझे प्यार और ताकत दी है.’

यह भी पढ़ें- कमलनाथ ने कहा- मोदी जब पैंट-पायजामा पहनना भी नहीं सीखे थे, तब देश में हो चुका था ये काम

वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने स्थानीय लोगों से कहा,‘नकुल आज यहां नहीं है लेकिन वह आपकी सेवा करेगा. मैंने उसे यह जिम्मेदारी दी है. अगर वह काम नहीं करे तो उसे सजा दें और उसके कपड़े फाड़ दें.’ कांग्रेस नेता छिंदवाड़ा मुख्यालय से कम से कम 65 किलोमीटर दूर धनोरा गांव में बोल रहे थे. यह क्षेत्र अमरवाड़ा लोकसभा क्षेत्र के तहत आता है और छिंदवाड़ा जिला मुख्यालय से करीब 65 किमी दूर है.

कमलनाथ ने कहा, ‘हम नयी यात्रा की शुरुआत करेंगे और इतिहास रचेंगे.’ गौरतलब है कि कमलनाथ इस लोकसभा क्षेत्र से सबसे लंबे समय तक, नौ बार सांसद रहे हैं लेकिन अब उन्होंने अपने बेटे के लिए यह सीट छोड़ दी है. फिलहाल कमलनाथ छिंदवाड़ा विधानसभा सीट से उपचुनाव लड़ रहे हैं. नियमों के अनुसार, राज्य सरकार चलाने के लिए उनका विधानसभा का सदस्य होना जरूरी है.

गौरतलब है कि ‘छिंदवाड़ा में 29 अप्रैल को मतदान होगा. पिछले लोकसभा चुनाव में मध्यप्रदेश में भाजपा ने 26 सीटें और कांग्रेस ने तीन सीटें जीती थीं.

Source : News Nation Bureau

Lok Sabha Elections madhya-pradesh Lok Sabha Elections 2019 CHHINDWARA Chief Minister Kamal Nath Nakul
Advertisment
Advertisment
Advertisment