Kanhaiya Kumar Nomination: कांग्रेस नेता और जेएनयू के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने सोमवार (6 मई) को उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल किया. इस सीट पर उनका मुकाबला बीजेपी सांसद मनोज तिवारी से है. मनोज तिवारी पहले ही अपना नामांकन दाखिल कर चुके हैं. कन्हैया कुमार के नामांकन में आप, कांग्रेस और सीपीआईएम समेत इंडिया गठबंधन के कई राजनीतिक गुटों के नेता अपना समर्थक जताने के लिए मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: मसाला नहीं..जहर है! दिल्ली में सड़े चावल, चोकर और लकड़ी से बनाए जा रहे मसाले
2019 में बेगूसराय से लड़े थे चुनाव
बता दें कि इससे पहले 2019 में कन्हैया कुमार बिहार की बेगूसराय लोकसभा सीट से चुनाव लड़े थे लेकिन इस चुनाव में वह बीजेपी के गिरिराज सिंह से हार गए थे. इस चुनाव में वह सीपीआई के टिकट पर चुनावी मैदान में थे. लेकिन उन्हें चार लाख से ज्यादा वोटों से हार का सामना करना पड़ा था. कन्हैया कुमार को 267917 वोट मिले थे, जबकि गिरिराज सिंह के पक्ष में 68757 मत पड़े थे.
अरदास है कहीं कीर्तन
— Kanhaiya Kumar (@kanhaiyakumar) May 6, 2024
कहीं रामधुन कहीं आवाहन
विधि भेद का है यह सब रचन
तेरा भक्त तुझको बुला रहा
तू ही राम है तू रहीम है
तू करीम कृष्ण खुदा हुआ
तू ही वाहे गुरु तू येशु मसीह
हर नाम में तू समा रहा
आज नामांकन से पहले सभी धर्मों के गुरुओं ने मुझे संविधान की प्रस्तावना भेंट कर मेरे… pic.twitter.com/qHpRDS8Ayi
कन्हैया कुमार ने नामांकन से पहले की पूजा
सोमवार को नामांकन करने से पहले कांग्रेस के युवा नेता कन्हैया कुमार ने पूजा की. उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर कुछ तस्वीरें साझा की. जिसमें वह पूजा करते नजर आ रहे हैं. साथ ही वह सभी धर्म गुरुओं से आशीर्वाद लेते भी देखे जा सकते हैं. उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'आज, मेरा नामांकन दाखिल करने से पहले, सभी धर्मों के गुरुओं ने मुझे संविधान की प्रस्तावना दी और मेरे लिए प्रार्थना की और मुझे आशीर्वाद दिया. यह हमारा भारत है. यह हमारा संविधान है. ‘सर्व धर्म सम भाव’. मैं अपना जीवन बलिदान कर दूंगा.।” इस भारत और इसके संविधान की रक्षा के लिए.'
#WATCH | Delhi: Congress candidate from North East Delhi Lok Sabha constituency, Kanhaiya Kumar files his nomination. AAP Delhi Convenor Gopal Rai also with him.
— ANI (@ANI) May 6, 2024
All 7 Parliamentary constituencies of Delhi will go to #LokSabhaElections2024 on May 25. pic.twitter.com/P9kcwIzD4V
जानें क्या है इस सीट का गणित
राजधानी दिल्ली की उत्तर-पूर्वी लोकसभा सीट मुस्लिम बहुल है, इस सीट से वर्तमान में बीजेपी से मनोज तिवारी सांसद हैं. बीजेपी फिर से मनोज तिवारी को टिकट दिया है और जहां कन्हैया कुमार से उनका मुकाबला है. मनोज तिवारी इस सीट से दो बार से सांसद हैं. वहीं जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार पहली बार इस सीट पर चुनाव लड़ रहे हैं. कन्हैया कुमार के आने से ये सीट दिल्ली की हॉट सीट बन गई है क्योंकि यहां अब दो पूर्वांचलियों के बीच मुकाबला है. यह देखना दिलचस्प होगा कि मनोज तिवारी अपनी सीट बचा पाएंगे या फिर कन्हैया कुमार पहली बार चुनाव जीतकर संसद पहुंचेंगे.
ये भी पढ़ें: 'ओडिशा में बीजेडी अस्त है, कांग्रेस पस्त', ब्रह्मपुर की रैली में गरजे PM मोदी
बता दें कि उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट के अंतर्गत 10 विधानसभा सीटें हैं. इनमें बुराड़ी, तिमारपुर, सीमापुरी, रोहतास नगर, सीलमपुर, घोंडा, बाबरपुर, गोकलपुर, मुस्तफाबाद और करावल नगर विधानसभा सीट शामिल हैं. दस सीटों में से सिर्फ तीन रोहतास नगर, घोंडा और करावल नगर में बीजेपी के विधायक हैं. बाकी सात सीटें आम आदमी पार्टी के खाते में हैं.