कर्नाटक में कांग्रेस-जेडी(एस) गठबंधन पर मंडरा रहे मुसीबत के बादल छंटने का नाम नहीं ले रहे है. लंबी माथापच्ची के बाद दोनों पार्टियां राज्य में लोकसभा चुनावों को लेकर सीटों का बंटवारा कर पाई थीं, लेकिन जेडी (एस) के खाते में गई तुमकुर सीट पर कांग्रेस सांसद और विधायक ने नामांकन दाखिल किया. हाल ही में जनता दल (सेक्युलर) प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री एचडी देवेगौड़ा ने दक्षिण कर्नाटक की तुमकुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान किया था.
इस मामले पर संवावदाताओं से बातचीत के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा, 'मैंने 29 साल लोकसभा सांसद के रूप में काम किया है, इसलिए मैंने कहा था कि मैं चुनाव नहीं लड़ूंगा. मैंने यह सुनिश्चित किया कि प्राज्वल हासन से चुनाव लड़ें. चुनावी मैदान में उतरने के ऐलान को लेकर पूर्व पीएम ने कहा, 'फारूक अब्दुल्ला, ममता बनर्जी, गुलाम नबी आज़ाद और मेरे दोस्तों सहित कई नेताओं ने मुझे चुनाव लड़ने का सुझाव दिया.'
HD Deve Gowda: I've worked as Lok Sabha MP for 29 yrs, that's why I had said I won't contest elections. I had decided to make sure Prajwal Revanna contests from Hassan. Farooq Abdullah, Mamata Banerjee, Ghulam Nabi Azad & many leaders,including my friends,suggested me to contest. pic.twitter.com/1bGd1bhkll
— ANI (@ANI) March 25, 2019
85 वर्षीय देवेगौड़ा हासन से छह बार सांसद रह चुके हैं, लेकिन अब वह अपने पोते प्राज्वल के लिए इस सीट को खाली कर रहे हैं. प्राज्वल यहां से पहली बार चुनाव लड़ेंगे. प्राज्वल देवेगौड़ा के दूसरे बेटे और राज्य में पीडब्ल्यूडी मंत्री एच.डी. रेवन्ना के बेटे हैं. प्राज्वल ने 22 मार्च को अपना नामांकन हासन से दाखिल कर दिया.
तुमकुर से चुनावी मैदान में उतरने जा रहे जीडीएस प्रमुख ने कहा, 'मुझे पता है कि जब हमने यह फैसला लिया, तो शायद तुमकुर के मौजूदा सांसद मुदाहहनुमेगौड़ा को मैंने दुख पहुंचाया हो. उन्होंने आगे कहा, मैं उन्हें दुख नहीं पहुंचाना चाहता, कांग्रेस नेताओं ने उन्हें सब कुछ बता दिया ... मैंने कई कांग्रेस और जेडी (एस) के नेताओं की मांग पर तुमकुर से चुनाव लड़ने का फैसला किया.'
HD Deve Gowda, JD(S): I know when we took this decision it might have hurt the sitting MP from Tumkur SP Muddahanumegowda. I don't want to hurt him, Congress leaders conveyed everything to him...I chose to contest from Tumkur on the demand of many Congress and JD(S) leaders. pic.twitter.com/KY4IM9UMPz
— ANI (@ANI) March 25, 2019
कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन पर मंडरा रहे संकट के बादल छंटने का नाम नहीं ले रहे. लंबी माथापच्ची के बाद दोनों पार्टियां राज्य में लोकसभा चुनावों को लेकर सीटों का बंटवारा कर पाई थीं, लेकिन तुमकुर से कांग्रेस सांसद पी. मुदाहनुमेगौड़ा ने पार्टी के खिलाफ जाकर तुमकुर लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल कर दिया है.
पूर्व पीएम ने आगे कहा, 'कांग्रेस ने हमें 37 सीटें जीतने पर भी सीएम की सीट दी थी. राहुल गांधी और सोनिया गांधी के समर्थन से हमने यहां सरकार बनाई. मैं राज्य में हर जगह प्रचार करूंगा. मैं आंध्र भी जाऊंगा, चंद्रबाबू नायडू ने भी मुझे आमंत्रित किया है. हम धर्मनिरपेक्ष दल हैं, जहां भी आवश्यकता होगी मैं जाऊंगा.'
HD Deve Gowda: Congress gave CM seat to us even when we won 37 seats. With support of Rahul Gandhi & Sonia Gandhi we formed govt here. I'll campaign everywhere in state. I'll also go to Andhra, Chandrababu Naidu also invited me. We're secular parties, wherever required I'll go. pic.twitter.com/ls80nFM2WU
— ANI (@ANI) March 25, 2019
और पढ़ें: भारत को खुश करने के लिए पाकिस्तान ने उठाया ये बड़ा कदम, पाक मीडिया से ऐसी आ रही खबर
रिपोर्टस के मुताबिक, कांग्रेस के एक अन्य नेता और पूर्व विधायक के एन राजन्ना ने भी निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में तुमकुर से अपना नामांकन दाखिल किया. सीट शेयरिंग के मुताबिक, राज्य की कुल 28 सीटों में से कांग्रेस 20 और जेडीएस 8 पर चुनावी मैदान में उतरेगी. कांग्रेस और जेडीएस के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर हुए समझौते के अनुसार तुमकुर सीट जेडीएस को मिली है.
बता दें कि 2014 चुनाव में जेडीएस ने हासन और मांडया लोकसभा सीट जीती थी. कांग्रेस ने नौ सीटें जबकि बीजेपी ने 17 सीटें जीती थी.
Source : News Nation Bureau