Advertisment

केजरीवाल ने मोदी को दी बधाई, बोले- साथ मिलकर काम करने को तैयार हूं

केजरीवाल ने कहा कि मोदी भविष्य में अपने कार्यकाल के दौरान अच्छा काम जारी रखेंगे

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
केजरीवाल ने मोदी को दी बधाई, बोले- साथ मिलकर काम करने को तैयार हूं

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)

Advertisment

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 2019 के लोकसभा चुनावों में जीत दर्ज के लिए बधाई दी और कहा कि वह शहर के लोगों के लिए उनके साथ मिलकर काम करने को तत्पर हैं. आम आदमी पार्टी (आप) प्रमुख ने एक ट्वीट में कहा, "मैं इस ऐतिहासिक जीत के लिए नरेंद्र मोदी को बधाई देता हूं और दिल्ली की जनता की भलाई के लिए मिलकर काम करने को तत्पर हूं.

भाजपा 300 सीट से आगे चल रही है, जिसमें दिल्ली की सभी सात सीटें शामिल हैं. इससे पहले, आप ने भाजपा को जीत पर बधाई दी और कहा कि उम्मीद है कि मोदी भविष्य में अपने कार्यकाल के दौरान अच्छा काम जारी रखेंगे. इस बीच, आतंकवाद का आरोप झेल रही भाजपा की प्रज्ञा सिंह ठाकुर भोपाल में आगे चल रही हैं. आप ने इस पर कहा कि लोगों को अपने इस निर्णय पर आत्मनिरीक्षण करना होगा.

आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने एक ट्वीट में कहा, "महात्मा गांधी के हत्यारे को 'देशभक्त' कहने वाले लोग संसद में पहुंच गए हैं और हम सभी मूकदर्शक बने हुए हैं. लोगों को आत्मनिरीक्षण करना चाहिए.

Source : IANS

PM modi arvind kejriwal AAP election-commission-of-india assembly-election-results lok sabha election 2019 D latest election news Lok Sabha Result 2019 lok sabha election results state wise eciresults.nic.in election commission of india results
Advertisment
Advertisment
Advertisment