Exit Poll 2019: जानिए उन 5 राज्यों का Exit Poll, जो देश का अगला प्रधानमंत्री चुनते हैं

आइए जानते हैं कि एग्जिट पोल में इन 5 राज्यों के नतीजे क्या कहते हैं.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
Exit Poll 2019: जानिए उन 5 राज्यों का Exit Poll, जो देश का अगला प्रधानमंत्री चुनते हैं
Advertisment

लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजों से पहले एग्जिट पोल ने चुनाव की दिलचस्पी को और बढ़ा दिया है. एग्‍जिट पोल (exit poll results 2019) में देश में एक बार फिर मोदी सरकार बनती नजर आ रही है. इस बार एनडीए को लगभग 300 से अधिक सीटें मिल रही हैं. इससे जाहिर है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिर से देश की कमान संभालेंगे. वैसे से तो देश के 5 राज्य के आंकड़ों से ही स्पष्ट हो जाता है कि अगला प्रधानमंत्री कौन होगा और वो 5 राज्य हैं उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, बिहार और तमिलनाडु. आइए जानते हैं कि एग्जिट पोल में इन 5 राज्यों के नतीजे क्या कहते हैं. 

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh Exit Poll 2019)

इस बार एग्‍जिट पोल में बीजेपी+ को बड़ा झटका लगता नजर आ रहा है. बीजेपी+ को सपा-बसपा और आरएलडी का महागठबंधन कांटे की टक्कर दे रहा है. Exit Poll में बीजेपी+ और महागठबंधन को 38 से 40 सीटें मिल रही हैं. एग्‍जिट पोल में कांग्रेस 'वोट कटवा' की भूमिका में ही नजर आ रही है. इस बार भी कांग्रेस पार्टी सिर्फ 2 से 3 सीटों पर ही सिमट रही है. बीजेपी+ के वोट प्रतिशत में भी गिरावट आई है. इस बार बीजेपी+ की लोकप्रियता 43.6 फीसदी से घटकर 41 पर पहुंच गई है. जबकि महागठबंधन को 42 फीसदी लोगों ने चुना है. अगर कांग्रेस की बात करें तो इस पार्टी के वोट शेयर में 2.5 फीसदी का इजाफा हुआ है. पिछली बार जहां कांग्रेस का वोट प्रतिशत 7.5 फीसदी था, वो इस बार बढ़कर 11 फीसदी हो गया है.

उत्तर प्रदेश- 80 सीटें
पार्टी 2019 2014
बीजेपी+ 38-40 73
महागठबंधन 38-40 सपा-05
कांग्रेस 02-03 02
अन्य 00 00

महाराष्ट्र (Maharashtra Exit Poll 2019)

News State के एक्जिट पोल (Exit Poll) के अनुसार, 2019 लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र (Maharashtra) में एक बार फिर कमल खिल रहा है. एक्जिट पोल (Exit Poll) के अनुसार महाराष्ट्र (Maharashtra) में शिवसेना-बीजेपी गठबंधन को 33-35 सीटें मिलती दिख रही हैं, वहीं CONG,NCP, SWP और BVA गठबंधन को 13 से 15 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं वोट शेयर की बात करें तो एक्जिट पोल (Exit Poll) के अनुसार बीजेपी-शिवसेना गठबंधन को 45 फीसदी, जबकि CONG,NCP, SWP और BVA गठबंधन को 39 फीसदी मिलने का अनुमान है. वहीं अन्य के खाते में 14 फीसदी और नोटा को 2 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है.

महाराष्ट्र- 48 सीटें
पार्टी 2019 2014
बीजेपी+ 33-35 41
कांग्रेस+ 13-15 07
अन्य 00 00

पश्चिम बंगाल (West Bengal Exit Poll 2019)

बीजेपी को यहां 30 प्रतिशत वोट मिलता दिखाई दे रहा है. सीटों की बात करें तो 10-12 सीट बीजेपी के खाते में जा सकती है. यानी बीजेपी को यहां फायदा हो रहा है. कांग्रेस की बात करें तो 10 प्रतिशत वोट उसके खाते में जाता हुआ दिखाई दे रहा है. सीटों की बात करे तो उसे 2 से 4 सीट मिल सकती है. यानी वो 2014 के रास्ते पर ही हैं. टीएमसी की बात करे तो इसके खाते में 36 प्रतिशत वोट मिलता दिखाई दे रहा है. सीट 26-28 के बीच आ सकती है. ममता बनर्जी को यहां सीटों का नुकसान होता हुआ दिखाई दे रहा है. लेफ्ट फ्रांट की बात करते हैं तो उसके खाते में 18 प्रतिशत वोट जा रहा है. सीटों में अगर इसे तब्दील करते हैं तो तस्वीर बेहद ही निराशाजनक दिखाई दे रही है. यहां लेफ्ट को 0 से 2 सीट मिलता दिखाई दे रहा है.

पश्चिम बंगाल- 42 सीटें
पार्टी 2019 2014
बीजेपी 10-12 02
कांग्रेस 02-04 04
टीएमसी 26-28 34
लेफ्ट 00-02 02
अन्य 00 00

बिहार (Bihar Exit Poll 2019)

News State के एग्जिट पोल के मुताबिक, बिहार में बीजेपी-जेडीयू-एलजेपी को 49 प्रतिशत वोट शेयर मिलता दिखाई दे रहा है. वोट शेयर को सीटों में तब्दील करते हैं तो बीजेपी-जेडीयू और एलजेपी वाली एनडीए को 29 से 31 सीट मिल सकती है. बात महागठबंधन की करते हैं तो कांग्रेस-आरजेडी, आरएलएसपी, हम और वीआईपी को 41 प्रतिश वोट मिलता दिखाई दे रहा है. जब इसे सीटों में बदलते हैं तो 9 से 11 सीट मिलता दिखाई दे रहा है.

बिहार- 40 सीटें
पार्टी 2019 2014
बीजेपी+ 29-31 31
कांग्रेस+ 09-11 06
अन्य 00 03

तमिलनाडु (Tamilnadu Exit Poll 2019)

क्षेत्रीय क्षत्रपों के लिहाज से हर बार सत्ता परिवर्तन का इतिहास रखने वाला यह राज्य एक बार फिर संसदीय चुनाव में इतिहास दोहरा रहा है. डीएमके (DMK) कांग्रेस नीत गठबंधन के साथ पहले नंबर पर उभर रही है. कांग्रेस, सीपीआई और अन्य के साथ मिलकर डीएमके कम से कम 27 तो अधिकतम 29 सीटों पर कब्जा करने जा रही है. इसके उलट बीजेपी नीत एआईडीएमके गठबंधन 8 से 10 सीटें ला रहा है. गैर बीजेपी और गैर कांग्रेसी खेमे से इतर 2 लोग अन्य के खाते को आगे बढ़ाते नजर आ रहे हैं.

तमिलनाडु- 39 सीटें
सीट 2019 2014
बीजेपी+ 08-10 39
कांग्रेस+ 27-29 00
अन्य 00-02 00

गौरतलब है कि ये पांचों राज्य देश की सियासत का रुख बदल देते हैं. इन पांच राज्यों की कुल सीटें 249 हैं, जो किसी पार्टी को बहुमत के करीब पहुंचा देती हैं. जबकि देश में किसी पार्टी को बहुमत के लिए कुल 273 सीटों की जरूरत होती है.

Source : News Nation Bureau

exit polls next prime minister Bihar Exit Poll Next Prime Minister Modi Exit Polls 2019 Next Prime Minister In India Narendra Modi Next Prime Minister Up Exit Polls Tamilnadu Exit Poll West Bengal Exit Poll Maharastra Exit Poll
Advertisment
Advertisment
Advertisment